बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल के साथ शादी की थी। इसके बाद भी कपल लगातार हेडलाइन्स में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। उनके परिवार को लोग भला-बुरा सुना रहे हैं। इस शादी के लेकर पहले उनके घर में थोड़ी अनबन जरूर हुई थी लेकिन बाद में सब राजी हो गए थे। हालांकि, लव सिन्हा इससे अभी तक खफा हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरों को शेयर की है, जो एक मां-बाप और बेटी के लिए भावुक कर देने वाली है। सोनाक्षी को शादी के 14 दिन बाद मायके की याद सता रही है।

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर की है। इसमें उन्हें मां पूनम सिन्हा से लिपटे हुए देखा जा सकता है। दोनों मां-बेटी भावुक नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें उनकी विदाई की है। वहीं, फोटोज में उनके साथ पिता शत्रुघन सिन्हा को भी खड़ा देखा जा सकता है। दूसरी फोटोज में देखेंगे तो सोनाक्षी ने एक्टर पिता को गले से लगाया है। वो एक-दूसरे का हाथ थामे भी नजर आ रहे हैं। पूनम सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी को गले लगाकर विदा किया था। वो इस दौरान फूट-फूटकर रोने लगी थीं।

सोनाक्षी ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही इमोशनल पोस्ट भी लिखी है, ‘मां को जब एहसास हुआ कि उनकी बेटी घर से विदा होने वाली है तो वो रोने लगीं। मैंने मां को कहा, मां चिंता मत करो, जुहू से बांद्रा सिर्फ 25 मिनट की दूरी पर है। आज मैं उन सभी को थोड़ा ज्यादा मिस कर रही हूं तो आज मैं यही बात खुद को भी बता रही हूं। आशा है कि आज रविवार को सिंधी करी जरूर बनी होगी। जल्द मिलते हैं जूम जूम जूम।’ सोनाक्षी की ये पोस्ट सामने आने के बाद लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस पर सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। लोग उनकी पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और तस्वीरें भावुक कर देने वाली हैं।

23 जून को ही क्यों की शादी?

बहरहाल, आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी की डेट 23 जून बेहद ही खास रही है। अब सवाल ये है कि उन्होंने इस तारीख को ही वेडिंग के लिए क्यों चुना? तो चलिए वो भी बता देते हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो 7 साल पहले 23 जून को ही जहीर से मिली थीं और उसी दिन उनके प्यार की शुरुआत हुई थी। इस लिहाज से ये तारीख उनके लिए बेहद ही स्पेशल रही है। शादी के बाद तो कपल के लिए ये और भी खास हो गई है।

शत्रुघन सिन्हा बोले- ‘जहीर खुश रखेगा’

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शुरुआत में शत्रुघन ने रिएक्शन दिया था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने ये भी कहा था कि आजकल के बच्चे पूछते नहीं हैं बल्कि बताते हैं। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि उनकी फैमिली इस शादी से खफा है लेकिन बाद में शत्रुघन ने ‘खामोश’ कहकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था और कहा था कि वो अपनी बेटी की शादी अटेंड करेंगे और उनके फैसले के साथ खड़े रहेंगे। उनका कहना था कि सोनाक्षी की खुशी में ही घरवालों की खुशी है। इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जहीर उनके बेटी को खुश रखेंगे।