बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्मी पर्दे पर पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी। पाकिस्तानी उपन्यास ‘कराची, यू आर किलिंग मी’ पर बन रही बॉलीवुड फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी रिपोर्टर आयशा खान का किरदार अदा करेंगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर प्रशंसकों के साथ फिल्म की जानकारी साझा की। वहीं सबा इम्तियाज ने भी ट्विटर पर फिल्म की जानकारी शेयर की।
#Noor based on the book ‘Karachi you’re killing me’ is set in Mumbai. Shoot begins July 2016. Release 2017. pic.twitter.com/i3kY0oQg7u
— Priya Gupta (@priyagupta999) June 1, 2016
पत्रकार-लेखक सबा इम्तियाज की कॉमेडी और क्राइम-थ्रिलर पुस्तक ‘कराची, यू आर किलिंग मी’ जो कि 2014 में प्रकाशित हुई थी, 20 वर्षीय महिला पत्रकार आयशा खान पर केंद्रित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा कर रहे हैं।
फिल्म राबता के Item सॉन्ग की शूटिंग के बाद किसके साथ मस्ती के मूड में दिख रहीं दीपिका?