बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा थक गईं हैं। जी हां, सोनाक्षी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अकीरा’ के एक्शन सीन करके काफी थक गई हैं। सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’, ‘राउडी राठौड़’ और लुटेरा में काम कर चुकी सोनाक्षी मानती है कि काम करना बहुत मजेदार रहा।

सोनाक्षी ने ट्वीट किया है, ‘‘अकीरा के लिए अपना पहला एक्शन सिक्वेंस खत्म किया है। मजेदार और थकाने वाला रहा। बहुत थकी हुई हूं, लेकिन उत्साह भी है।’’ अभिनेत्री ने पहले कहा था कि इस फिल्म के लिए वह शारिरिक प्रशिक्षण ले रही हैं।