सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं और इसके बाद वह बैस्टियन होटल में रिसेप्शन देंगे। शादी के इनवाइट बट चुके हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई के रिएक्शन से लग रहा है कि वो खुश नहीं हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी की खबर नहीं थी। इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह दोस्तों और होने वाले पति जहीर इकबाल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनकी ‘डबल एक्स एल’ को-स्टार हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा गर्ल्स गैंग के साथ नजर आ रही हैं। गोल्डन और सिल्वर बैलून से सजावट की गई है और पार्टी में शामिल हुए हर शख्स ने ब्लैक आउटफिट पहना है।
जहीर ने भी शेयर की तस्वीरें
सोनाक्षी सिन्हा के अलावा जहीर इकबाल ने भी पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। इधर सोनाक्षी और उधर जहीर ने भी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो हुमा कुरैशी के भाई समेत अन्य दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं, लेकिन इसकी पुष्टि तब हुई जब कपल की शादी का इनविटेशन लीक हुआ। जो एक मैगजीन कवर की तरह था और उसके साथ ऑडियो भी था। मेहमानों से फॉर्मल कपड़े पहनने को कहा गया है और लाल रंग के आउटफिट नहीं पहनने की अपील भी की गई है। जिससे ये साफ होता है कि कपल अपनी शादी पर लाल जोड़ा पहनने वाला है।
ये होंगे मेहमान
इस शादी में आने वाले गेस्ट की बात करें तो ‘हीरामंडी’ की पूरी स्टारकास्ट इसमें शामिल होने वाली है। इसके साथ ही सलमान खान भी इस शादी का हिस्सा होंगे। इसके अलावा पूनम ढिल्लों को भी शादी में बुलाया गया है और ये बात खुद एक्ट्रेस ने बताई है। इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए पूनम ढिल्लों ने बताया था कि उन्हें इनवाइट मिला है और बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने कपल को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया था। इसके अलावा हनी सिंह और डेजी शाह को भी इनवाइट भेजा गया है।