बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों सिंगर ने पंजाब की कटरीना कैफ और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल पर अपने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा था। उन्होंने शहनाज गिल के टैलेंट पर सवाल उठाए थे। और पूछा था कि रियलिटी शो फेम के अलावा उनके पास खुद को बताने के लिए क्या है। वहीं सोना को इस ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं एक बार फिर सोना ने शहनाज पर निशाना साधा है।

सोना मोहापात्रा ने क्या लिखा

सोना मोहापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कुछ पैसे खर्च करो, समय लगाओ और प्रयास करो कुछ सीखने के लिए, म्यूजिक टीचर या एक्टिंग कोच बनने के लिए। साथ ही वॉइस डायलॉग सीखने के लिए क्राफ्ट प्रैक्टिस करो, जिसे आप अपना टैलेंट बताना चाहते हो। सफल पुरुषों के पीछे भागना, पीआर खरीदना सफलता नहीं होती। आपके पास अपना टैलेंट होना चाहिए।’ इस ट्वीट के बाद शहनाज के फैन सोना की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने लगाई क्लास

सोना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘खुद ट्वीट करो फिर जब ट्रोल हो तो खुद ही आर्टिकल्स छपवाओ और खुद ही उसको कोट करके ट्वीट करो। वाह इसको कहते हैं असली और गंदा पीआर,जो आप कर रहे हो। अटेंशन सीकर ताली बजाओ।

‘ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह सही नहीं है। वह जो भी कर रही हैं अपने हार्डवर्क से कर रही हैं। क्यों पीछे पड़े हो आप? कोई प्रोजेक्ट छीन लिया क्या शहनाज ने? किसी को नीचा दिखाकर कोई भी ज्यादा ऊपर नहीं जा पाता है। इसलिए सना सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है क्योंकि वह किसी की बेइज्जती नहीं करती।’

कपिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इ्ग्नोग करो, आ जाते हैं शहनाज के नाम पर फुटेज खाने।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शहनाज गिल को टारगेट क्या है इसने। शहनाज कि सक्सेस से जल रही हो क्या?’