Sona Mohapatra: कुछ वक्त पहले जब अनु मलिक पर #मीटू कैंपेन के चलते प्रताड़ना का आरोप लगाया था, इसके बाद से अनु मलिक को इंडियन आइडल 10 की जज की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने भी अनुमलिक को लेकर अपनी आपबीति को सबके सामने शेयर किया था। अब सोना महापात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सोना ने लिखा है कि वह बेहद खुश हैं कि बुरा करने वालों को उनकी सजा मिल रही है।

दरअसल, सोना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में एक स्क्रीन शॉट है। जिसमें लिखा गया है -‘अनु मलिक को यशराज स्टूडियो में घुसने से रोक दिया गया #मीटू एलिगेशन के चलते।’ सोना ने इस शॉट को शेयर करते हुए काफी लंबा चौड़ा पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किया।

सोना ने इस स्क्रीन शॉट को शेयर कर पोस्ट में लिखा- ‘इस तरह की खबरें भारत में बहुत कम देखने को मिलती हैं। इसे देख मैं कुछ कहने की हालत में नहीं हूं ओवरमेल्मड हो रही हूं। देश का सबसे बड़ा और इज्जतदार फिल्म स्टूडियो और बॉलीवुड की नामी फैमिली ने सही का साथ दिया है और सही के साथ खड़े हैं। इन्होंने मीटू इंडिया की दिवार पर अपने निशान छोड़े हैं। 8 महीनों की ये लड़ाई बहुत ही मुश्किल थी। इस बदलाव के लिए कब से लड़ाई जारी थी। हममें से ऐसी कई थीं जो कि दुखी थीं, डिप्रेशन में थीं, थेरिपी ले रही थीं। मैं गलत थी कर्म ही सबक सिखाते हैं। हर सुबह उठें और अच्छाई के लिए अच्छी लड़ाई लड़ें। बदलाव आ रहे हैं। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने समझा कि ये लड़ाई जरूरी क्यों है।’

सोना महापात्रा के इस पोस्ट को देख कर उनके फैन्स काफी खुश नजर आए। इस खबर को सराहते हुए लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि वाकयी बदलाव आ रहा है। लेकिन कुछ लोग सोना महापात्रा को नसीहत देते दिखे। एक यूजर ने लिखा-‘उन्होंने कोई कास्टिंग काउच नहीं किया है। मैं जानता हूं कि उन्होंने गलती तो की है लेकिन अब उन्हें उनकी किए की सडा मिल गई है। अब खुद के रियाज में ध्यान दो।’ तो एक ने लिखा- ‘यह खबर सबसे बुरी है। तुम ये क्यों नहीं समझती कि अगर किसी को गिल्ट है तो अब उसे पब्लिक में बदनाम न किया जाए। ये ट्रेंड बड़ा ही निगेटिव है।’

क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक-‘सोर्स ने बताया कि अनु मलिक तो यश राज स्टूडियो के अंदर घुसने से मना कर दिया गया। जिन लोगों पर सेक्शुअल हरासमेंट के आरोप लगे हैं उनकी पॉलिसी में यहां इस लोगों से दूरियां बनाने का नियम है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)