बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) बोल्ड और खूबसूरत सिंगर्स में से एक हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं। इस बार सोना मोहपात्रा ने बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेज को लेकर बयान दिया है और कहा कि आज की जेनरेशन को पहले के कलाकारों की तरह गानों पर लिप सिंक करना भी नहीं आता है। ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए इंटरव्यू में सिंगर सोना मोहपात्रा ने कहा- ‘पुराने जमाने में एक्टर्स अपनी लिप सिंक पर काम किया करते थे। जब ‘सैंया तेरे प्यार में लुट गए हम बाजार में..में सैंया, बाजार आता है तो आपका मुंह खुला हुआ होता है।
उदाहरण के लिए जैसे- कि मैंने कोई कव्वाली गायी या फिर जैकलीन के लिए कुछ गाया तो गाने के बोल बोलते वक्त मुंह ही नहीं खोला उसने। सैंया वर्ड बोलते ही मुंह बंद। मैं सोचूं अरे लिप सिंक करना भी एक आर्ट है, जो पहले के समय में एक्टर्स करते थे, इस पर काफी काम किया जाता था, गाने के बोल को याद किया जाता था। उन्हें देखकर लगता था कि गाना जैसे उन्होंने ही गाया है।’
सोना ने उदाहरण देते हुए कहा- तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख में एक गाना था, उसे लेकर लोगों ने कहा कि लग ही नहीं रहा कि ये गाना गा रही हैं। मैं भूमि और तापसी से पूछना चाहती थी कि आपने इससे पहले इस गाने को सुना भी था? क्योंकि कोई एफर्ट नजर ही नहीं आया। लग ही नहीं रहा था कि वो गा भी रही हैं। क्योंकि सेट पर आ गए औऱ ऐसे थोड़ा मुंह हिला दिया और कट आए होंगे। इस बात को ऑडियंस ने भांप लिया।’