1972 में जब प्रकाश मेहरा की ‘समाधि’ रिलीज हुई, तो इसका गाना ‘कांटा लगा’ बहुत मशहूर हुआ था। आर.डी. बर्मन ने इसे संगीत दिया था और इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था। दशकों बाद, 2002 में, टी-सीरीज ने अपने एल्बम डीजे डॉल के लिए इस गाने का रीमिक्स बनाया और शेफाली जरीवाला भी इस गाने से ‘कांटा लगा’ गर्ल बन गईं। 27 जून को उनकी अचानक मौत हो गई, जिसके बाद इस गाने के मेकर्स विनय सपरू और राधिका राव ने ऐलान किया कि अब इस गाने का सीक्वल नहीं बनेगा।
अब सिंगर सोना मोहापात्रा ने दोनों पर तंज कसा है और इस गाने को भी गंदा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शेफाली की मौत के नाम पर पीआर किया जा रहा है। जिसके लिए शेफाली के फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं।
सोना ने इंस्टाग्राम पर ‘कांटा लगा’ गाने के सीक्वल को ना बनाने के ऐलान को लेकर लिखा, “कांटा लगा’ को तीन दिग्गजों ने बनाया है। संगीतकार, गीतकार और गायक- आरडी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर। ये बहुत ही गलत तरीके की ‘रिटायरमेंट’ है। लोगों ने खुद को मेकर्स कहकर मौत से पीआर पाने के लिए ये किया है।”
सोना मोहापात्रा ने आगे लिखा, “इन दोनों ने सिर्फ एक 19 साल की लड़की के साथ रीमिक्स करके एक गंदा वीडियो बनाया है। मैं उस 42 साल की महिला की आत्मा की शांति की कामना करती हूं, पर लेगेसी…।”
यूजर्स ने जताई नाराजगी
सोना मोहापात्रा का इस गाने को गंदा बताना शेफाली के फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने सोना को असंवेदनशील बताया है। जिसके बाद सोना ने उन्हें भी जवाब दिया है। सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जो लोग मुझे असंवेदनशील होने के लिए ट्रोल कर रहे हैं, क्या हम आरडी बर्मन, लता मंगेशकर, मजरूह सुल्तानपुरी… हमारे संगीत विरासत के दिग्गजों के लुप्त होने और अपनी रचनाओं से अलग होने से खुश हैं? हम किसी की मौत का फायदा उठाने के लिए पेड पीआर से सहमत हैं? खुद को कांटा लगा का ‘निर्माता’ कहना ठीक है, जबकि आप सिर्फ एक रीमिक्स वीडियो के निर्माता हैं?”
क्या है मामला?
दरअसल ‘कांटा लगा’ रीमिक्स बनाने वाले विनय सपरू और राधिका राव ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि सिर्फ शेफाली ही कांटा लगा गर्ल रहेंगी। उन्होंने लिखा था, “कल प्रेयर मीट थी, हमारे पहले फोटो सेशन के साथ फाइल गुडबाय कह रहे हैं, कांटा लगा गर्ल। तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ ‘कांटा लगा’ गर्ल बनना चाहती हो। इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया और हम कभी नहीं बनाएंगे। हम ‘कांटा लगा’ को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। ये हमेशा तुम्हारा था। ये हमेशा तुम्हारा रहेगा… शेफाली… RIP।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…