एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड में उथल-पुथल मच गई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है, जो सलमान खान की जान के पीछे भी पड़ा है। कुछ महीनों पहले गैंगस्टर ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करवाई और अब उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी, जिसके बाद हर कोई खौफ में आ गया है। राम गोपाल वर्मा से लेकर बी-टाउन के कई जाने-माने लोग इसे लेकर पोस्ट कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का नाम भी जुड़ गया है।

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह कई बार दबंग खान से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम एक पोस्ट कर हलचल बढ़ा दी है। सोमी ने अपनी पोस्ट में गैंगस्टर को भाई कहते हुए लॉरेंस से उनका नंबर मांगा है, ताकि वह उन्हें जूम कॉल कर बात कर सके।

लॉरेंस बिश्नोई के लिए डायरेक्ट मैसेज

सोमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक सीधा मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है?

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए की ये आपके फायदे की बातें हैं। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आप का। शुक्रिया।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सोमी ने सलमान खान को लेकर बात की हो। इससे पहले भी वह कई बार एक्टर के बारे में और उनसे जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखती रहती हैं।

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और उसके गैंग के लोगों ने सलमान के करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी। गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी कि जो भी एक्टर के साथ होगा, वो देख ले। हालांकि, अब सलमान खान की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।