Somy Ali On Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं।
अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। साथ ही वह गैंगस्टर को बैठ कर समझाएंगी कि यह सब सलमान की वजह से नहीं हुआ है और जब उनकी कोई गलती ही नहीं है, तो वो माफी भी क्यों मांगेंगे। चलिए आपको बताते हैं सोमी ने और क्या-क्या कहा है।
सोमी मांगेंगी सलमान की जगह माफी
दरअसल, एक्ट्रेस सोमी अली ने अब लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के मुद्दे पर आजतक के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा है कि सलमान को कभी भी यह नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाती है, इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि अब सलमान से उनका कोई लेना देना नहीं है, दोनों की आखिर बात साल 2012 में हुई थी।
नहीं चाहती किसी की भी हत्या हो
इसके आगे अपनी बात को रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो, इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। सोमी ने यह भी बताया कि मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।

बैठकर गैंगस्टर को समझाएंगी एक्ट्रेस
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में वह लॉरेंस बिश्नोई को बैठ कर समझाएंगी, क्योंकि जब यह सब हुआ था तो वो बच्चे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूं और जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है, तो क्या सिर्फ सलमान खान ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा, लेकिन निशाना सिर्फ सलमान को बनाया जा रहा है, क्योंकि वे एक स्टार हैं।