सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सलमान खान संग लॉरेंस बिश्नोई के विवाद पर टिप्पणी कर रही हैं। हाल ही में सोमी ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा और यूजर्स की ढेर सारी बातों का जवाब दिया। सोमी ने सलमान खान पर कई वन नाइट स्टैंड का आरोप लगाया,उन्होंने लॉरेंस को बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील भी बताया। इसी के साथ सोमी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी बात की। सोमी ने दावा किया कि सुशांत की हत्या की गई थी और डॉक्टर ने रिपोर्ट बदलकर इसे आत्महत्या दिखा दिया था।

सोमी का रेडिट का एक स्क्रीनशॉट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ-साथ एक्ट्रेस जिया खान की मौत का भी जिक्र किया है। सुशांत के बारे में सोमी ने लिखा, “उसका मर्डर हुआ था और इसे बदलकर आत्महत्या दिखाया गया। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से पूछो, जिसने ऑटोप्सी रिपोर्ट बदली। क्यों?”

सोमी ने जिया खान की मौत का जिक्र करते हुए लिखा, “जिया प्रेग्नेंट थी और पंखे पर लटकी हुई मिली थी, जिसके बाद सूरज पंचोली ने सलमान खान से सलाह ली थी, परिणामस्वरूप जिया की मौत हो गई।” सोमी अली के दावे इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच एम्स मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई थी और रिपोर्ट में इस बात से इनकार किया गया था कि एक्टर की हत्या हुई। बल्कि इसे आत्महत्या बताया गया था। डॉ. सुधीर गुप्ता जिसका जिक्र सोमी अली ने किया है, वो एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन हैं, जिन्होंने सुशांत सिंह की मृत्यु को आत्महत्या घोषित किया था। उन्होंने कहा था कि सुशांत के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था और इसे सुसाइड केस बताया था।

बता दें कि सोमी अली ने सलमान खान को लेकर भी कई दावे किए हैं। सोमी ने कहा है कि वो सलमान के लिए ही इंडस्ट्री में आई थीं, लेकिन उनका रिश्ता बाद में खराब हो गया, जब ऐश्वर्या की एंट्री सलमान की लाइफ में हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…

y