सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अक्सर ही जोड़ी बनती बिगड़ती देखने के लिए मिलती रही है। हर सीजन के जैसे ही इस बार भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत होती दिखाई दे रही है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस फलक नाज और टीवी एक्टर अविनाश सचदेव हैं। इन दिनों शो में दोनों की बढ़ती नजदीकियों के खूब चर्चे हैं। अविनाश ने एक्ट्रेस के लिए अपनी फीलिंग्स भी बयां की है। इसके बाद तो दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए हैं।
बिग बॉस ओटीटी की लेटेस्ट पोस्ट की मानें तो अविनाश सचदेव ने एक्ट्रेस फलक नाज के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां किया। लेकिन फलक ने उनका दिल एक झटके में ही ये कहकर तोड़ दिया कि वो उन्हें अपना अच्छा दोस्त मानती हैं। दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच हाल ही में कमाल केमिस्ट्री और प्यारी नोक-झोंक भी देखने के लिए मिली, जो उनकी बढ़ती नजदीकियों की ओर इशारा करते हैं। अविनाश और फलक नाज का रिश्ता ऑफिशियल हो और नई प्रेम कहानी की शुरुआत हो उससे पहले आपको बता दें कि एक्टर एक नहीं कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं। चलिए बताते हैं वो किसे डेट कर चुके हैं…
टीवी की छोटी बहू संग रहे अफेयर के खूब चर्चे
टीवी की छोटी बहू यानी कि रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) संग अविनाश सचदेव के अफेयर की खबरें खूब रही हैं। इनकी मुलाकात सीरियल्स की शूटिंग के दौरान हुई। बाद में रिलेशनशिप को लेकर खूब खबरें रहीं। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को एक सिरे से ही नकार दिया। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो इनका ब्रेकअप 2012 में हो गया था।
शालमली देसाई संग की शादी
रुबिना दिलैक से रिश्ता टूटने के बाद अविनाश सचदेव ने टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर’ की को-एक्टर शालमली देसाई को डेट करना शुरू कर दिया। साल 2015 में दोनों ने शादी भी की। हालांकि, इनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और दो साल बाद 2017 में तलाक हो गया।
पलक पुरसवानी को 4 साल तक किया था डेट
इसके अलावा अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी को भी डेट कर चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को चार सालों तक डेट किया था। यहां तक कि दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन बात नहीं बन पाई और एक्टर ने अंत में पलक को भी छोड़ दिया था। पलक ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते दो बार मौका दिया लेकिन अविनाश ये कहते हुए रिश्ता खत्म कर दिया था कि वो अब उनसे प्यार नहीं करते हैं।