हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसके बाद हर कोई यही पूछ रहा है कि ‘रसोड़े में कौन था…, कौन था रसोड़े में।’ वायरल हो रहे इस वीडियो में कोकिलाबेन गोपी बहू से कहती हैं, ‘कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था। और मैं दोबारा नहाने गई थी। तुम चने कूकर में चढ़ाकर मेरे पास आई थीं, तब रसोड़े में कौन था? वहां कौन था? मैं थी? तुम थी? कौन था? कौन था? कौन था?’ इस पर गोपी बहू (जिया मानेक) डरते हुए कहती हैं- राशि बेन।’ इस पर कोकिलाबेन कहती हैं, ‘राशि..कूकर में से चने निकाल दिए और खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया।’

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस रुचा हसब्निस नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘वो मैं थी’। रुचा नें इस सीरियल में राशि बहू का किरदार निभाया था। यह सीरियल आज भी लोगों में खासा पसंद किया जाता है। उनके इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया मिल रही है। टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने कमेंट कर लिखा, ‘राशि बेबी यू आर ट्रैंडिंग।’

बता दें कि ‘रसोड़े में कौन था’ डायलॉग को लेकर यशराज मुखाटे नाम के सिंगर-म्यूज़िशन ने रैप सॉन्ग बनाया है। यशराज मुखाटे ने अपने वॉइस ओवर के साथ कोकिलाबेन, गोपी और राशि के डायलॉग को एक साथ मिक्स किया है। यशराज मुखाटे का यह रैप सॉन्ग तेजी से वायरल हो गया है और इस मेशअप वीडियो के चर्चा में आने के बाद रुचा फिर से चर्चा में आ गईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

WOH MAIN THI. . Saw the memes today… @yashrajmukhate crazy stuff #rashi

A post shared by Rucha Hasabnis Jagdale (@ruchahasabnis) on

आजकल कहां हैं राशि: साथ निभाना साथिया शो को रुचा 5 साल पहले ही अलविदा कह चुकी हैं। 2014 में ही रूचा नें लंबे समय से रहे उनके बॉयफ्रैंड के साथ सगाई के बाद सीरियल को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सीरियल में राशि के किरदार की मौत के बाद इस किरदार को खत्म कर दिया था। रूचा नें 2015 में राहुल जगदाले से शादी कल ली थी।

जब रुचा नें इस टीवी सीरियल को अलविदा कहा था तब उन्होंने बताया था कि एक्टिंग उनकी एक हौबी है न कि प्रोफेशन की चॉइस। इसलिए अब वे इसे और आगे नहीं ले जाना चाहती हैं। रुचा ने कहा था कि, ‘वे भाग्य को मानती हैं इसलिए ऐसा नहीं है कि वे कभी वापसी नही करेंगी। मेरी वापसी को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता है।’

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैन उन्हें फिर से एक बार टीवी पर देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि इसी 8 अगस्त को उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी।