एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ कथित अफेयर की खबरों को लेकर अभिनेता सोहेल खान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से फैली हैं। सोहेल खान ने कहा, ‘मैं एक इंसान हूं। ये अफवाहे मुझे बहुत ज्यादा परेशान करती हैं। आप किसी मुद्दे पर तभी सफाई दे सकते हैं, जब उसमें जरा सी भी सच्चाई मौजूद हो। मैंने मेरे बारे में कई सारी बकवास वाली चीजें पढ़ी हैं। अगर आप किसी का नाम खराब कर रहे हैं तो इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि आप अपना नाम भी बताएं। आप मेरे बारे में होमवर्क करें। अगर मेरे अफेयर के बारे में आपके पास पुख्ता सबूत हैं तो मैं चुप हो जाऊंगा। बिना पुष्टि के लिए किसी के बारे में नहीं लिखना चाहिए।’

सोहेल का दावा है कि ज्यादात्तर समय एक्टर भूतों से लड़ रहे होते क्योंकि उनकी जिंदगी के बारे में स्टोरी लिखने वाले सूत्रों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। उनका कहना है, ‘मुझे मेरे लिए बुरा नहीं लगता, मुझे मेरी पत्नी और बच्चों के लिए बुरा लगता है। लोगों को सोचना चाहिए कि हमारे घर पर भी पेरेंट्स हैं, वे केवल मसालेदार खबरें देने के लिए ऐसा कर देते हैं। हमारे भी बच्चे हैं जो कि स्कूल जाते हैं, जिनसे उनके पेरेंट्स की शादी के बारे में पूछा जाता है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सबका उनके मानसिक स्तर पर क्या असर पड़ेगा? ऐसे में सभी मीडिया वालों से अपील है कि वे सबूतों के साथ अपनी रिपोर्ट्स लिखें’

Read Also: सलमान के भाई सोहेल के साथ रिलेशनशिप को लेकर हुमा कुरैशी ने तोड़ी चुप्पी, Photos में देखें क्या कहा?

बता दें, सलमान के भाई सोहेल खान और हुमा कुरैशी के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड में काफी चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। हालांकि, इन खबरों का खंडन हुमा कुरैशी भी कर चुकी हैं। हुमा कुरैशी ने एक इंटरव्यू में कहा था उनका काम से ध्यान हटाने के लिए मीडिया का एक वर्ग ऐसे हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी एक्ट्रेस का पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म लाइन से नहीं हैं, उन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये बहुत आसान होता है कि किसी महिला के काम में कड़ी मेहनत को ये कहकर नकार दिया जाए कि वो इंडस्ट्री के किसी बड़े नाम की करीबी है।

Read Also: सलमान के भाई सोहेल ने बयां किया अपना दुख, क्या रही एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में जाने की वजह?