सोहेल खान और सीमा सजदेह काफी समय से अपने रिश्ते की वजह से चर्चा में रहे हैं। दोनों ने 26 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया और आज उनकी रास्ते अलग हो चुके हैं। फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह की तलाक के बाद इन दिनों एक बार फिर से डेटिंग की खबरे हैं। चर्चा जोरों पर है कि वो सोहेल से अलग होने के बाद विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। ये वही विक्रम आहूजा हैं, जिनसे साल 1998 में सगाई तोड़कर सीमा ने सोहेल से शादी कर ली थी। ऐसे में अब सीमा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में जिंदगी में नए प्यार की एंट्री को लेकर बात की और कहा कि ये एक महिला के लिए काफी मुश्किल होता है। वो भी जब दो बच्चे भी हों। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, सीमा सजदेह ने इंडिया टुडे से बात की। इस बातचीत में उन्होंने अपने नए रिलेशनशिप की हो रही चर्चा पर बात की। सीमा कहती हैं, ‘ये आसान नहीं है। वो भी तब और नहीं होता है जब हम उस पड़ाव में हों कि हम ज्यादा यंग नहीं होते हैं। मैं यंग नहीं हूं। मेरा इतिहास रहा है। मेरे दो बच्चे हैं और मेरे पार्टनर के भी दो बच्चे हैं। बहुत सारे लोग हमारे साथ हैं। जब आप यंग होते हैं और आपका ब्रेकअप होता है मूव ऑन करते हैं तो बात अलग होती है। जब आप ज्यादा उम्र वाले हो जाते हो तो आपको हर किसी की फीलिंग्स और भवनाओं को ख्याल रखना पड़ता है।’

सीमा सजदेह आगे कहती हैं, ‘इस नजरिए से ये नहीं कहूंगी कि ये काफी कठिन हैं लेकिन बहुत सी चीजें होती हैं, जिनके बारे में सोचने की आवश्यकता होती है। ये सिर्फ आपके बारे में नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि ये ऑरगेनिक है। ऐसा तब होता है जब आपको कम उम्मीद होती है। जब कोई कहता है कि ओह आप अकेले हो? तुम्हें किसी से मिलने की जरूरत है तो मैं कहती हूं कि सुनो दोस्त आप चाहो कोशिश कर सकते हो, लेकिन ये तुम्हें तब प्रभावित करता है जब तुम इसकी कम से कम उम्मीद करते हो।’

सिंगल वुमन होना काफी मुश्किल होता है- सीमा सजदेह

सीमा सजदेह आगे लाइफ पार्टनर के महत्व के बारे में भी बात करती हैं। वो कहती हैं, ‘सिंगल वुमन होना काफी मुश्किल होता है। जहां तक ​​इसका सवाल है तो मैं थोड़ी पुरानी विचारधारा की हूं क्योंकि मैं वो इंसान नहीं हूं। मैं कैजुअल रिलेशनशिप के लिए नहीं हूं। अगर मैं किसी के साथ हूं तो मैं अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूं, उसमें अपना सब कुछ लगा देती हूं।’

गौरतलब है कि सीमा सजदेह ने सलमान खान के भाई सोहेल खान से शादी की थी। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और 24 साल बाद 2022 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। इस शादी से सीमा के दो बच्चे निरवान और यूहान हैं। तलाक के बाद सीमा लगातार विक्रम आहूजा के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं, जो कि एक बिजनेसमैन बताए जाते हैं। फाइनेंशियल एक्स्प्रेस की मानें तो उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ है।

screen
screen

गौरतलब है कि सीमा सजदेह ने खुद विक्रम आहूजा के साथ रिश्ते पर मुहर लगाई थी। सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दौरान उन्होंने रिलेशनशिप अपडेट दिया था कि वो मूवऑन कर चुकी हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।