कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा के विवादों में रहने को लेकर अरबाज खान ने कहा- इस बारे में जो भी उनका पॉलिटिकल एजेंडा होता है और उसके जो भी नतीजे होते हैं वे तैयार होते हैं उसके नतीजे झेलने के लिए। उन्होंने फिल्म ‘फ्रीकी अली’ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि अगर आपको लगता है कि कपिल ने कोई ऐसा बयान दिया है जो अनुचित है तो वह तैयार हैं उसके नतीजे झेलने के लिए। उन्होंने कहा- कि आज कल हर कोई कुछ न कुछ कहता रहता है हमारे द्वारा उसका सही मतलब निकाला जाना जरुरी होता है, उसे गलत तरीके से बताए जाने पर मामला खराब होता है।
हालांकि बाद में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कपिल का बचाव करते हुए कहा कि इस कंट्री में हम बोलते हैं कि हमें अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन जब हम अपने विचार दूसरों के सामने रखते हैं तो लोग बोलते हैं कि ऐसा क्यों बोल दिया। इसी कांफ्रेंस में उनके भाई सोहेल खान ने कहा कि मैं कपिल को सालों से जानता हूं और वह सबसे अच्छा इंसान है। इस पर उनकी बात को काटते हुए अरबाज ने कहा कि मीडिया चीजों का खुलासा करती है लेकिन चीजों का खुलासा करने के लिए आपका मीडिया में होना जरूरी नहीं है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अच्छे दिन को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, कपिल भाई कृपया पूरी जानकारी दें। एमसी, बीएसी के सभी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं।” सीएम फडणवीस ने भी अपने जवाबी ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया था। ट्वीट में पीएम मोदी को ट्वीट करने पर भी लोग सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा से सवाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसके लिए उन्हें बीएमसी अधिकारियों या सीएम को टैग करना चाहिए था।
[jwplayer UYq9wrmI]
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
Yeh hain aapke achhe din ? @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 9, 2016

