बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ज्वेल थीफ’ का प्रमोशन कर रहे हैं। जनवरी में सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था। सैफ अली खान की तुरंत सर्जरी की गई और बताया गया कि उनकी रीढ़ की हड्डी तक चाकू लग गया था, थोड़ा घाव और गहरा होता तो उनकी बॉडी पैरलाइज्ड हो सकती थी। मगर इस गंभीर हादसे के बाद जब सैफ अली खान अपने पैरों पर चलकर घर गए तो लोगों ने सवाल खड़े कर दिए। लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे और कहने लगे कि क्या ये हादसा इतना गंभीर नहीं था जितना कहा जा रहा है। सैफ अली खान के ठीक होने पर निगेटिव कमेंट्स को लेकर अब सोहा अली खान ने चुप्पी तोड़ी है।

सोहा ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा, “भाई ने पहले ही इस पर रिएक्शन दे दिया है, और मुझे नहीं लगता कि लोग इस पर मेरा रिएक्शन जानने में इंटरेस्ट लेंगे। लेकिन हां, मुझे गुस्सा आता है जब लोग बिना किसी जानकारी के कमेंट करते हैं। जब उनकी कोई भावना नहीं जुड़ी होती तो इतनी पैशनेट ओपिनियन आती कहां से है?”

‘लड़का चाहिए था…’, सोहा अली खान के जन्म पर मायूस थे पिता टाइगर पटौदी, अधूरा रह गया सपना

उन्होंने आगे कहा, “जब यह उनके निजी जीवन को प्रभावित नहीं करता, तो वे इतनी दिलचस्पी क्यों लेते हैं? यह मेरी समझ से परे है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती, क्योंकि मुझे पता है कि लोगों का काम है कहना और वो कहेंगे। इसका कोई खास मतलब नहीं है, इसलिए हमें इस चर्चा को यहीं खत्म कर देना चाहिए।” पीटीआई के साथ पहले के एक इंटरव्यू में, सोहा ने बताया था कि सैफ काम पर वापस आ गए हैं। सोहा ने कहा था, “इसने हम सभी को परेशान कर दिया। हमारी मुख्य चिंता यह थी कि वह ठीक है, और अब वो पूरी तरह से ठीक हो गये हैं और काम पर वापस आ गये हैं। ऊपरवाले का शुक्र है, वो ठीक हैं।”

‘अच्छी नहीं थी’, शर्मिला टैगोर को नहीं पसंद आई पोते इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’, कहा- सबके सामने कहना नहीं चाहिए मगर…

सोहा हाल ही में छोरी 2 में नजर आई थीं, और फिल्म के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “हमारे गेटअप ऐसे थे कि हमें कभी भी मज़ाक करने का मौका नहीं मिला। हम फोन पर किसी से बात नहीं कर सकते थे। जब आप कोई सीन कर रहे होते हैं, तो आपको उस पल में जीना होता है, इसलिए हम बस अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ जाते थे क्योंकि मौज-मस्ती करना मुश्किल था।”

सोहा अली खान के अलावा, छोरी 2 में नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। दूसरी ओर, सैफ द ज्वेल थीफ़ में नज़र आने वाले हैं, जो 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।

सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनकी मां ही घर में कमाने वाली थीं, उनके पिता बस शौक के लिए क्रिकेट खेलते थे पूरी खबर आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।