Happy Birthday Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज 40 साल की हो गई हैं। सोहा की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। सोहा का जन्म 4 अक्टूबर 1978 में हुआ था। सोहा अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान के बेहद करीब हैं। दोनों को अक्सर परिवार समेत हैंगऑउट करते हुए भी देखा जाता है। कुछ दिन पहले खान परिवार की एक पूल तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें करीना और सोहा पूल में चिल करते हुए नजर आ रही थीं। लेकिन करीना और सोहा से जुड़ा एक राज ऐसा भी है जिसको बेहद कम लोग ही जानते हैं। दरअसल ननद सोहा अली से भाभी करीना कपूर को डर लगता है।
सोहा से डरने वाली बात का खुलासा खुद करीना ने एक बुक लॉन्च के दौरान किया था। करीना ने कहा था, मैं मुश्किल से किसी शख्स से डरती हूं और यह बात मीडिया को भी पता है। लेकिन परिवार में एक शख्स ऐसा है जिससे मुझे डर लगता है तो वह हैं सोहा। करीना ने बताया था कि वह सैफ और सोहा के साथ डिनर करते वक्त काफी नवर्स महसूस करती हैं। करीना ने बताया था, मैं सैफ और सोहा के साथ डिनर के दौरान थोड़ा नवर्स महसूस करती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं इस बातचीत को कभी समझ पाऊंगी।

करियर की बात करें को सोहा ने साल 2004 में बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से फिल्मी करियर में डेब्यू किया। बॉलीवुड में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ से कदम रखा था। सोहा को पहचान आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली। साल 2015 में सोहा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू संग शादी कर ली। शादी से पहले कुणाल ने सोहा को 9 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट किया था। सोहा और कुणाल खेमू एक बेटी इनाया भी है।


