बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अब प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है और उन्होंने शुरुआत एक बायोपिक से करने का फैसला किया है। सोहा ने बताया कि उन्होंने पति कुनाल खेमू के साथ प्रोडक्शन हाउस चलाने का फैसला किया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने बताया- हम अपनी अगली प्रोडक्शन कंपनी खोलेंगे। इसका नाम रंगदे फिल्म्स होगा। हम फिल्में प्रोड्यूस करेंगे। हम बाकियों के साथ फिल्में को-प्रोड्यूस भी करेंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि लोग हमारे क्रिएटिव आइडियाज का इस्तेमाल करें क्योंकि हमारे पास कई क्रिएटिव आइडिया हैं।

उन्होंने कहा- पहली फिल्म जिसे हम को-प्रोड्यूस करेंगे, एक बायोपिक होगी। यह एक जीते जागते हीरो के बारे में है। यह बायोपिक एक्टिंग या स्पोर्ट्स फील्ड के किसी शख्स के बारे में नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी हमें निर्देशक और एक्टर्स कौन होंगे यह तय करना बाकी है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह भी फिल्म में नजर आएंगी तो उन्होंने कहा- उन्होंने अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म में एक्टिंग करने का कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा- मैं इसमें एक्टिंग नहीं करूंगी। प्रोडक्शन कंपनी खोलने के पीछे हमारा विचार हमारे क्रिएटिव आइडियाज को आगे बढ़ाना है। मैंने अपने या कुनाल के काम पाने के लिए कंपनी नहीं खोली है। हमारा विचार है कि अच्छे कंटेंट की तलाश की जाए। गौरतलब है कि सोहा अली खान को हाल ही में सोशल मीडिया पर कई लोगों की कड़ी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। ऐसा उनके गोल्डन टेंपल और गणपति पंडाल में जाने के कारण हुआ।

[jwplayer cmddeqcL]

Read Also:  गणपति पंडाल जाने पर घिरी सोहा अली खान ने सोशल मीडिया यूजर्स को दिया करारा जवाब