सैफ और अमृता ने 1991 में शादी की थी, लेकिन 2004 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बच्चे हैं – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। दोनों एक दशक से ज्यादा समय तक साथ रहे। शुरू में दोनों के परिवार इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन समय के साथ सब ठीक हो गया था। सैफ की बहन सोहा अली खान ने हाल ही में बताया कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को कैसे बदला, क्योंकि उनका अपनी भाभी अमृता से बहुत अच्छा रिश्ता था।

यूट्यूब चैनल ‘नयनदीप रक्षित’ पर बातचीत के दौरान जब सोहा से 2004 में हुए तलाक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ये ऐसी चीज़ें हैं जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता। जब शादी खत्म होती है, तो दोनों परिवारों को भी बदलना और खुद को ढालना पड़ता है। कुछ समय बाद आप अपना अलग रिश्ता बना लेते हैं, लेकिन ये थोड़ा जटिल होता है।”

अमृता के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोहा ने कहा, “मेरे लिए अमृता वो हैं, जिनके साथ मैं उनके घर में रही हूं। उन्होंने मेरी देखभाल की है। मुझे फोटोशूट्स पर लेकर गई हैं और बहुत कुछ किया है। हम साथ में स्क्रैबल खेलते थे।”

फिल्म ऑफर के बहाने अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार एक्टर, ब्लैकमेलिंग से भी जुड़ा मामला

सोहा ने कहा कि जैसे हर रिश्ता बदलता है, वैसे ही इसमें भी समय लगा। “जब उनका रिश्ता खत्म हुआ, तो हमें भी बदलाव और समझौते से गुजरना पड़ा। पहले तो उन्हें अपना रिश्ता तय करने देना होता है, फिर आपको उसमें अपना रिश्ता ढूंढना होता है। हमने भी ऐसा ही किया। अब सब कुछ ठीक है। बच्चे बड़े हो गए हैं और अब हर कोई खुद को सहज महसूस कर सकता है। सारा तब 9 साल की थी और इब्राहिम 3 साल का था।”

सैफ ने 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की और उनके दो बेटे हैं – तैमूर और जेह।

पहले एक इंटरव्यू में ‘कॉफी विद करन’ शो पर सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने कहा था, “जब आप इतने साल साथ रहते हैं और आपके दो प्यारे बच्चे होते हैं, तब अलग होना आसान नहीं होता। उस वक्त माहौल अच्छा नहीं था, लेकिन मैंने कोशिश की। अब वो सब बीत गया। उसे (अमृता को) शांत होने में वक्त चाहिए था। उन्होंने मिलकर सब संभाल लिया। अलग रहने के अलावा भी बहुत कुछ होता है। वो समय हमारे लिए मुश्किल था क्योंकि इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे। खासकर टाइगर (मंसूर अली खान पटौदी) इब्राहिम को बहुत पसंद करते थे और कहते थे, ‘वो बहुत अच्छा लड़का है।’ लेकिन उन्हें उतना समय नहीं मिल पाया।”

‘मैं नहीं सुधरूंगा’, पीएम मोदी के बाद अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के CM से पूछा- आप संतरा छीलकर खाते हो या…