अभिनेत्री से नन बनने वाली सोफिया हयात की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ उनकी एक मूवी के डायरेक्टर कोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं। नन बनने से पहले अभिनेत्री सोफिया हयात ने फिल्म ‘Six X’ की शूटिंग की थी। मूवी अगले महीने रिलीज होने वाली है। हयात ने ना केवल एक सीन डब करने से इनकार कर दिया बल्कि उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने से भी मना कर दिया। इसलिए डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह ने उनके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। यह जानकारी फिल्म से जुड़े सूत्रों ने दी।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सिंह के हवाले से लिखा है, ‘सोफिया हमारे मैसेज और कॉल्स का कोई जवाब नहीं दे रही हैं। जब उन्होंने सीन को डब करने से मना कर दिया तो हमें एक डबिंग आर्टिस्ट हायर करना पड़ा। वह कोशिश कर रही है कि यह मूवी रिलीज ना हो। हम लोग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं। वह एक विदेशी नागरिक हैं, तो सीआईएनटीएए(सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) की सद्सय नहीं है, इसलिए हम लोग उस पर इस संस्था के जरिए भी दबाव नहीं बना सकते।’
सोफिया का कहना है, ‘मैंने एक साल पहले फिल्म की थी, तो जो कॉन्ट्रेक्ट किए गए थे वे खत्म हो गए। इसके अलावा यह मेरे नन बनने से पहले हुआ था, इसिलए मैं नहीं चाहती कि यह रिलीज हो। मैं अब किसी भी मूवी में एक्टिंग नहीं कर रही तो मैं क्यों इस फिल्म का प्रमोशन करूं या डब करूं। मैं शांति से चंद्रकांत के खिलाफ अपना केस लडूंगी।’
Read Also: मॉडल से नन बनी सोफिया हयात अब बोलीं- मैंने शिव को जन्म दिया, वे मेरे अंदर हैं
(Source: Varinder Chawla)
