Sofia Hayat On Tunisha Sharma Death Case: ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुई सोफिया हयात ने भी तुनिशा शर्मा मामले में बयान दिया है। तुनिशा शर्मा ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम कर रही थीं और महज 20 साल की उम्र में खुदकुशसी कर ली। अब उनकी मौत पर सोफिया हयात ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। सोफिया ने इसके लिए शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को जिम्मेदार माना है। सोफिया का कहना है कि मेकर्स छोटी लड़कियों को बड़े लड़कों संग रोमांस करने को कहते हैं और बाद में वो लड़कियां, लड़कों के साथ सेक्शुअली एक्टिव भी हो जाती हैं।

सोफिया हयात ने मेकर्ष को कहा दोषी

सोफिया हयात ने तुनिशा शर्मा मौत मामले में ईटाइम्स से बात करते हुए कहा- ”मुझे ये देखकर दुख होता है कि यंगस्टर्स अपने ब्रेकअप के बाद सुसाइड कर लेते हैं। मुझे लगता है इन यंग स्टार्स की मौत के लिए मेकर्स दोषी होते हैं, क्योंकि वो कम उम्र की एक्ट्रेसेज को हायर करते हैं और बड़ी उम्र के लड़कों के साथ रोमांस करने को कहते हैं। कम उम्र में करियर शुरू करने वाली बच्चियां असलियत नहीं जानती हैं और शूटिंग के दौरान बड़ी आसानी से मेनुपुलेट हो जाती हैं और बड़ी उम्र के आदमियों के साथ सेक्शुअली एक्टिव हो जाती हैं, उन्हें ये नॉर्मल लगता है। मैं ये सब जानती हूं क्योंकि प्रोड्यूसर्स मेरे साथ भी ऐसा करने की कोशिश करते थे लेकिन मैं उन्हें दूसरे डायरेक्शन में घुमा देती थी।”

सोफिया ने तुनिशा के शो के मेकर्स पर उठाए सवाल

सोफिया हयात ने यह भी कहा कि यंग स्टार्स को इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ट्रेनिंग लेनी चाहिए। सोफिया ने कहा कि तुनिशा के शो के मेकर्स ने अभी तक कुछ क्यों नहीं कहा? न ही कोई स्टेटमेंट जारी किया है… यहां पैसा ही सब कुछ है इसलिए बिना जांच के सुसाइड केस बंद हो जाते हैं। जो सीनियर्स हैं वो पुलिस को पैसे खिलाकर केस बंद करवा देते हैं।

सोफिया ने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां

सोफिया हयात ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि सेट पर लोग मुझे नैतिकता से समझौता करने को कहते थे और मेरे साथ बहुत गंदा बिहैव करते थे। जिसकी वजह से मैं कई बार रोई हूं।

क्या है मामला?

‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड कर लिया। इस केस में शो के एक्टर और तुनिशा के को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया है। शीजान ने स्वीकार किया है कि उसका और तुनिशा का लव रिलेशन था और 15 दिन पहले ब्रेकअप हो गया था।

पूछताछ में पता चला है कि शीजान का एक और लड़की से भी अफेयर था। फिलहाल शीजान शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।