Sofia Hayat: मॉडल सोफिया हयात अपनी बोल्ड इमेज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। अपने सोशल अकाउंट से अक्सर बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में सोफिया ने सोशल अकाउंट से न्यूड फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट के बाद सोफिया को ट्रोल का शिकार होना पड़ा। इस न्यूड फोटो को लेकर ट्रोल काफी भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले काफी आक्रामक भरे लहजे में कमेंट कर रहे हैं। उस न्यूड फोटो को लेकर सोफिया को इतना तक कह दिए कि भारत में रेप का कारण आप हैं। एक यूजर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा था कि, आप जैसे लेगों की वजह से भारत में रेप बढ़ते जा रहे हैं। रेप कल्चर का वास्तविक कारण ही आप हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने आगे लिखा कि, ‘अगर भारत में आप जैसी महिलाओं पर कोई बड़ी कार्रवाई की जाएगी तो रेप कल्चर खत्म हो जाएगा।’
इस पोस्ट को एक बड़े अखबार ने अपनी सुर्खियां बनाई थी। अखबार की उस खबर को सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैं अपनी फोटो पोस्ट करती हूं। लेकिन अपनी पोस्ट्स पर आने वाले सारे कमेंट नहीं पढ़ती हूं, लेकिन ये एक मीडिया हाउस ने छापा है। इस इंसान ने मेरी पोस्ट पर जो लिखा उसे पढ़कर मैं बहुत हैरान हूं कि लोग आज भी ऐसी गंदी सोच रखते हैं।’ सोफिया आगे लिखा कि, ‘क्या ये वास्तव में है? इस तरह के लोग वाकई दुनिया में मौजूद हैं? इसके अलावा मुझे उम्मीद है कि सभी ऐसा नहीं सोचते होंगे। तो आप लोगों का इस भद्दे कमेंट के बारे में क्या सोचना है?’

बता दें कि इससे पहले सोफिया सलमान खान के बिग बॉस 7 में घर की सबसे विवादित कंटेस्टेंट मे से एक मानीं जातीं थीं। इसके अलावा सोफिया कुछ सयम पहले अपनी शादी टूटने के चलते चर्चाओं में आई थी। सोफिया शादी के 1 साल बाद ही अपनी पति से अलग हो चुकी हैं। सोफिया हयात इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। यही कारण है कि उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं।