मॉडल से नन बनकर चौंकाने वाली सोफिया हयात ने अब एक नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिव को उन्होंने जन्म दिया है। सोफिया ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कैलाश मंदिर की यात्रा के दौरान अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने शिव को जन्म देने की बात लिखी।
ग्लैमरस मॉडल से संत बनीं सोफिया हयात ने कहा-अब नहीं बनाऊंगी शारीरिक संबंध, बताई वजह
उन्होंने लिखा कि, ”औरंगाबाद के मंदिर में आकर मुझमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मानों शिवजी का ये शिवलिंग मुझे अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जैसे-जैसे मैं ओम नम: शिवाय का जाप कर रही हूं वैसे-वैसे मुझमें चुंबकीय ऊर्जा का संचार हो रहा है। इससे पहले मैंने कभी भी अपने शरीर में इस तरह की ऊर्जा को महसूस नहीं किया था। मुझे ऐसा लग रहा है कि मानों मैंने ही भगवान शिव को जन्म दिया हो। मुझे ऐसा लग रहा है कि शिव मेरे अंदर है।”
सोफिया हयात ने सुनाई HOT MODEL से संत बनने की कहानी
सोफिया हयात जब से नन बनी है तभी से वह भगवान और मन की शांति की तलाश में तीर्थ यात्रा पर हैं। अपनी इस धार्मिक यात्रा के फोटो और विडियो अक्सर अपने इंस्ट्रॉग्रम अकाउंट पर शेयर करती रहती है। सोफिया पिछले दिनों वाराणसी गई थीं। उन्होंने वहां की फोटो भी शेयर की थीं।
VIDEO: कॉमेडी नाइट्स के सेट पर पहुंचीं मॉडल से संत बनने का दावा करने वाली सोफिया, लगाए ठुमके
इससे पहले सोफिया हयात ने पिछले महीने बताया था कि वे अब नन बन चुकी हैं। किसी की शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति का साधन नहीं बनना चाहती हैं। अब पूरा जीवन सेवा में लगाएंगी। इस दौरान उन्होंने अपने हटाए गए ब्रेस्ट इंप्लांट भी कांफ्रेंस में दिखाए थे।
See my shadow. Shiv Lingh kailash temple #aurangabad
A photo posted by Gaia Mother Sofia (@sofiahayat) on

