Anupam Kher: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह राजनीतिक मुद्दों से लेकर सामाजिक मुद्दों सहित अपनी पर्सलन बातें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वह हर रोज किसी ना किसी मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं। ऐसा कर वह कभी-कभी ट्रोल्स के शिकार भी हो जाते हैं। इस बीच अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसपर यूजर्स उनके मजे लेने लगे। दरअसल अभिनेता ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उनकी पीठ की मसल्स दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करने के दौरान उन्होंने लिखा- ‘मेरा ट्रेनर एंथनी जाधव सिमिटेरिकल बैक मसल्स नाम की चीज के बारे में बात करते रहते हैं। वह बार-बार कहते रहते हैं कि आप लगभग वहां हैं। मुझे नहीं पता कि ‘वहां’ कहां है लेकिन मेरी पीठ आपको घूर रही है।’

इसके बाद ट्विटर यूजर्स काफी मजे लेने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘चाचा जरा आराम से।’

वहीं एक और यूजर ने ट्वीट किया-फ्रंट पर तो 6 पैक्स बन गए होंगे। इसके साथ ही एक अन्य यूजर लिखता है- ‘रहने दो जी अब यह बूढ़े शरीर को कितना बनाओगे जी’।

एक यूजर ने लिखा- ‘सर जी कुछ खाया पिया करो…हड्डी दिख रही है।’ हालांकि इसके साथ ही कई यूजर्स उनको इस तरह जिम में कसरत करता देख तारीफें भी कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अनुमप खेर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में थे जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह इस समय बेरोजगार हैं। उन्हें कहा था कि 35 सालों में कभी भी ऐसा वक्त नहीं आया कि कभी किसी दिन या किसी घंटे, किसी भी समय में बेरोजगार रहा हूं। फिलहाल अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘वन डे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ जाकिर हुसैन सहित जरीना वहाब, अनंत महादेवन और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म को अशोक नंदा के निर्देशित किया है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)