सोशल मीडिया के बारे रणबीर कपूर की कम जानकारी ने निर्देशक इम्तियाज अली को चिंता में डाल दिया है, जिन्होंने मजाक में ही कहा कि अब तो आगामी फिल्म तमाशा के लिए उनकी सारी उम्मीदें फिल्म की नायिका दीपिका पदुकोण पर ही टिकी हैं।
दो मिनट से अधिक के वीडियो देखने के दौरान यह दृश्य तब उभरा जब इम्तियाज और रणबीर सोशल नेटवर्किंग साइटों से अभिनेता की दूरी पर हंसी ठिठोली कर रहे थे।
दोनों ही दीपिका और रणबीर के एक वीडियो को देख रहे थे, जिसमें रणबीर को ‘तमाशा’ के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज के लिंक का नाम ढूंढने में मुश्किल आ रही थी।
इम्तियाज ने रॉकस्टार के अभिनेता से कहा, तो इस तरह से आप फिल्म का प्रचार करेंगे क्या है यह यह प्रसारित भी हो गया है। आपका भांडाफोड़ हो गया है। प्लीज इसे मत करिये।
इम्तियाज ने तंज कसते हुए कहा, ‘सर, दीपिका ही मेरी एकमात्र उम्मीद हैं क्योंकि मैंने देखा है कि आपने किस तरह का प्रचार किया है। आप खुद तो किसी सोशल मीडिया साइट पर नहीं हैं और इसे भी आपने बर्बाद कर दिया।’
रणबीर ने एक मौका मांगते हुए कहा कि वह इन पेज का बिल्कुल सही यूआरएल टाइप कर देंगे, लेकिन इम्तियाज इससे सहमत नहीं हुए और कहा, ‘मैंने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और आप यूआरएल तक नहीं जानते।’ तमाशा 27 नवंबर को रिलीज होगी।