वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) फेम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita dhulipala) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हैडलाइन्स में हैं। उनका नाम अक्सर सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ जुड़ता रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी साफ-साफ रिश्ते को लेकर नहीं कहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस की ओर से रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘उन्हें जवाब देने की जरूरत नहीं है।’
शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) को लेकर चर्चा में हैं। इस सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के बारे में बात करते हुए अपने रिश्ते के बारे में भी बात की है। उन्होंने नागा चैतन्य के साथ अफेयर की खबरों पर खुलकर बात की और कहा कि ‘वो खुद सौभाग्यशाली मानती हैं कि इतनी खूबसूरत फिल्म में काम करने का मौका मिला। वो खुद को एक क्लासिकल डांसर भी बताती हैं। एक्ट्रेस ए आर रहमान के तीन गानों पर परफॉर्म करने को बहुत बड़ी बात मानती हैं। वो अभी इसी पर फोकस कर रही हैं।’
इसके साथ ही रिलेशनशिप की अफवाहों पर कहती हैं कि ‘जो लोग बिना ज्ञान के बोलते हैं। उनके लिए वो जवाब देना जरूरी नहीं समझती हैं।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘जब वो कोई गलत काम नहीं कर रही होती हैं तो वो इस पर बात करना या जवाब देना जरूरी नहीं समझती हैं।’
एक्ट्रेस ट्रोल्स को दी सलाह
शोबिता ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है, जो एक्ट्रेस और नागा चैतन्य के रिलेशनशिप को लेकर बार-बार बोलते हैं। वो कहती हैं कि ‘लोग आधे-अधूरे ज्ञान के साथ कुछ भी लिखते हैं। उन लोगों को अपने जीवन पर ध्यान देने की जरूरत है। इसे सुधारना चाहिए और एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करना चाहिए।’
लंच के दौरान वायरल हुई थी शोभिता और नागा चैतन्य का फोटो
शोभिता और नागा चैतन्य के अफेयर की खबरें उन दिनों से आने लगी थी, जब दोनों को लंदन में एक साथ लंच पर देखा गया था। इससे उनकी फोटोज भी सामने आई थी। इसके बाद लोग अलग-अलग कयास भी लगाने लगे थे। कहा जाने लगा था कि सामंथा से अलग होने के बाद 6 महीने से एक-दूसरे को डेट किया। अब सामंथा और नागा चैतन्य का भी ऑफिशियली तलाक हो चुका है। इसका आरोप भी लोगों ने शोभिता पर ही लगाया था कि उनकी वजह से ही एक्ट्रेस का घर टूटा है।