Happy Birthday Jeetendra: बीते जमाने के मशहूर अभिनेता जितेंद्र ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। बात चाहे प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल लाइफ की, जितेंद्र दोनों ही कारणों से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। जितेंद्र का शादी से पहले हेमा मालिनी और जया प्रदा समेत कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है। खास बात यह है कि जितेंद्र शोभा संग शादी तय होने के बाद भी हेमा मालिनी से ब्याह रचाना चाहते थे। हालांकि जब हेमा-जितेंद्र के रिश्ते की भनक शोभा कपूर को हुई तो उन्होंने इस मसले को बखूबी संभाला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी और जितेंद्र के बीच नजदीकियां फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था। कहा जाता है कि इस दौरान शोभा कपूर और जितेंद्र की शादी तय हो चुकी थी। हालांकि इस बात की भनक जब जितेंद्र की मंगेतर शोभा कपूर को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र से हेमा को समझाने के लिए कहा था। हालांकि हेमा और जितेंद्र के बीच आखिर दूरियां कैसे आईं इसकी आजतक कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि कहा जाता है कि आखिरी समय में हेमा मालिनी ही इस रिश्ते से पीछे हट गई थीं। तो वहीं कुछ का मानना है कि धर्मेंद्र के कारण यह शादी नहीं हो पाई थी।

वहीं बाद में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली तो वहीं जितेंद्र ने भी शोभा कपूर संग अपना घर बसा लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभा कपूर जितेंद्र से 14 साल की उम्र में मिली थीं। उस वक्त जितेंद्र फिल्मी दुनिया में काफी संघर्ष कर रहे थे। हालांकि बाद में जितेंद्र ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं और अपनी अलग पहचान बनाई। शोभा कपूर और जितेंद्र के दो बच्चे एकता कपूर और तुषार कपूर हैं। एक बार जितेंद्र-शोभा की मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एकता कपूर ने खुलासा किया था कि दोनों ने भागकर शादी की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)