Smriti Irani, Thappad Trailer Reaction: कुछ दिनों पहले तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। फैंस ने ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस ट्रेलर को देखा और देख कर रिएक्शन दिया है। स्मृति ईरानी ने इस ट्रेलर को देख कर कहा कि ‘औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है’ कितनों को ऐसा कहते सुना है, ‘मारपिटाई सिर्फ गरीब औरतों के पति ही करते हैं’ कितने लोग ऐसा ही सोचते हैं।’
स्मृति ने आगे कहा- ‘एजुकेशन आदमी कभी हाथ नहीं उठाता’ कई लोग इस बात का विश्वास करते हैं। ‘कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं।’ कितने ही लोग अपनी बेटियों को यही समझाते हैं। मैं बेशक डायरेक्टर की पॉलिटिकल आइिडियोलॉजी को न समझ पाऊं। लेकिन यह एक इशू है जो फिल्म के जरिए दिखाया जा रहा हैजिसे मैं देखने जरूर जाऊंगी। आशा है बाकी लोग भी देखेंगे अपने परिवार के साथ। औरत को मारना गलत है। एक थप्पड़ भी मारना गलत है। यह सिर्फ एक थप्पड़ नहीं है।’
स्मृति की बात का समर्थन करते हुए तापसी के फैंस कहने लगे- न जाने कितनी बार इस ट्रेलर को मैंने देख लिया। जबरदस्त फिल्म है। इस पर फिल्म बननी बढ़िया बात है।’ किसी ने कहा’दीपिका की छपाक भी आई थी। आपने तब क्यों नहींकुछकहा। वो भी तो सोसाइटी का बहुत सेंसिटिव इशू है।’
स्मृति के पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बहार आ गई। स्मृति फॉलोअर्स उनके थप्पड़ ट्रेलर शेयरिंग से काफी खुश दिखाई दिए। ऐसे में लोग उन्हें शाबाशी देते दिखे। लोग इस बीच कहते नजर आए कि ये फिल्म हिट होगी। तो कोई बोला- थैंक्यू मैम इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए। इस बीच तापसी पन्नू ने भी स्मृति इरानी को उनकी फिल्म की तारीफ करने के लिए शुक्रिया कहा।