सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें खुद स्मृति ईरानी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं। दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। यहीं पर जाह्नवी ने ईरानी को आंटी बोल दिया। जिसके बाद जाह्नवी ने केंद्रीय मंत्री से कुछ खास अंदाज में माफी भी मांगी। इसी अंदाज को देख स्मृति ईरानी से इस पल को कैमरे में कैद करने और जाह्नवी के माफी मांगने के तरीके को सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं रहा गया।
एयरपोर्ट पर अचानक हुई मुलाकात के दौरान स्मृति ईरानी और जाह्नवी कपूर के बीच काफी देर बात हुई। इस दौरान जाह्नवी उन्हें आंटी कहकर बुलाती रहीं। इसके बाद अचानक जाह्नवी ने ईरानी से आंटी कहने को लेकर मासूमियत से माफी भी मांग ली। जाह्नवी कपूर के इसी अंदाज पर स्मृति ईरानी फिदा हो गईं। इसके बाद एयरपोर्ट पर हुए इस वाकये को ईरानी ने कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया।
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कोई मुझे शूट कर दे’ वाला अहसास- ‘जब जाह्नवी कपूर ने आंटी कहने पर मासूमी से माफी मांगी और आपको कहना पड़े- ‘कोई बात नहीं बेटा।’ ये आजकल के बच्चे… आंटी किसको बोला।’
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर की थी। इसमें उनके पति जुबिन ईरानी थे। साथ ही तस्वीर में जुबीन के साथ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। जो जुबीन की तरफ हाथ कर कुछ कह रहे हैं। इसी तस्वीर को स्मृति ईरानी ने शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, आपको पता होना चाहिए कि आपके पति कितने ‘प्रताड़ित’ हैं, जब उद्धव ठाकरे उनकी तरफ देखकर कहें ‘हिम्मतवाला’, जरा मिलना तुम।’