लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने सदन में कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मणिपुर में भारत माता को मारा गया है।

जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुई दरिंदगी से लेकर बंगाल तक की महिलाओं की दर्दभरी कहानियां संसद में गिनाईं। इस दौरान स्मृति ईरानी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस द्वारा फिल्म को प्रोपेग्रेंडा बताए जाने पर भी सवाल उठाए।

स्मृति ईरानी ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलेते हुए कहा कि “कश्मीर में गिरजा टिक्कू नाम की एक कश्मीरी पंडित के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब इसे एक फिल्म में दिखाया गया तो कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसे प्रोपेगेंडा कहा। आप नहीं चाहते कि कश्मीरी पंडितों की दास्तान कहीं भी सुनाई जाए।”

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि “सरला भट्ट एक नर्स थीं। 90 के दशक में उसको उसके इंस्टीट्यूट से आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था और कई दिनों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए गए और डाउनटाउन में फेंक दिए गए। आज मैं पूछना चाहती हूं कि जो नेता आज मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द नहीं दिखता।” स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडित आज भी 90 के दशक में अपने ऊपर हुए अत्याचारों के लिए न्याय इंतजार कर रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने कही यह बात

द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने स्मृति ईरानी का संसद में भाषण देने के दौरान का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि “धन्यवाद दबंग नेता स्मृति ईरानी जी। हिंदू नरसंहार का मुद्दा उठाने और इस्लामवादी और कांग्रेस के प्रचार को साफ़ करने के लिए धन्यवाद।”

2022 में रिलीज हुई थी कश्मीरी फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की कहनी को दिखाया गया था। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।इस फिल्म को प्रोपेगेंडा करार दिया गया था। वहीं पिछले साल इजरायली फिल्म निर्माता नादव लैपिड ने भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील कह दिया था।