Sitaare Zameen Par box office collection day 1: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को देशभर के थिएटरों में रिलीज हुई और इस फिल्म से आमिर खान समेत उनके फैंस को काफी उम्मीद थी। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं और दर्शकों ने भी इसे एक अच्छी फिल्म बताया है। एडवांस बुकिंग में भी ‘सितारे जमीन पर’ ने ठीक-ठाक बिजनेस किया था और इसकी ओपनिंग काफी अच्छी हुई है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में ये कलेक्शन किया है।
आमिर खान की 2007 की हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल, इस फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में 17.73% की थिएटर ऑक्यूपेंसी हासिल की, जिसमें सुबह के शो में 16.74%, दोपहर के शो में 16.25% और शाम के शो में 20.21% की ऑक्यूपेंसी रही। सबसे ज़्यादा ऑक्यूपेंसी जयपुर में 29.33% रही।
बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट ने ओपनिंग डे पर महज 2.62 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन फिल्म का कुल बिजनेस 60 करोड़ रहा था। उसकी तुलना में आमिर खान की इस फिल्म ने मजबूत शुरुआत की है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा हो सकता है। साथ ही वीकेंड में भी इसकी ऑक्यूपेंसी बढ़ सकती है जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होगा।
फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान के अलावा 10 नए कलाकार भी शामिल हैं – अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
