Sita Ramam Art Director Death news: ‘सीता रामम’ और ‘गजनी’फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पिछले तीन दिन से उनके पैरों में सूजन थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनके निधन की जानकारी फिल्मकार अंजलि मेनन ने सोशल मीडिया पर दी।
बताया जा रहा है कि सुनील बाबू ने 5 जनवरी को आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया है।
दुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा,”दिल दुखता है, बेहद दयालु आत्मा चुपचाप चली गई, जो अपने काम को लेकर इतनी जुनूनी थी और अपनी अपार प्रतिभा के बारे में कोई शोर नहीं मचाया। सुनीलेट्टा यादों के लिए धन्यवाद। आपने हमारी फिल्मों में जान डाल दी। आपके परिवार और उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो आपसे बहुत प्यार करते हैं। “
जैसे ही एक्टर ने सुनील बाबू के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा कि इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। सभी आर्ट डायरेक्टर की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
सीता रामम के निर्देशक हनु राघवपुदी ने भी सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी और सुनील की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला और पचाने में कठिन है! विश्वास नहीं होता कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। यह दिखाता है, फिर से, कैसे जीवन अनुचित और अप्रत्याशित हो सकता है। रेस्ट इन पीस, #SunilBabu सर। दुनिया आपको मिस करेगी।”
उन्हें मल्याली, तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में प्रोडक्शन डिजाइन और आर्ट डायरेक्शन के लिए जाना जाता था। सुनील ने कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। सुनील और दुलकर ने भी ‘बैंगलोर डेज’ और ‘सीता रामम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।