रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को इस दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज किया गया। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को रिलीज किया गया था, जिसके बीच बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है। दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। अब वीक डेज के भी आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि इनकी कमाई के आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं पांचवे दिन दोनों फिल्मों में से किसने बाजी मारी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघन अगेन’ ने पांचवे दिन की कमाई के बाद 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वीक डेज में फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में पांचवे दिन भी गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने मंगलवार को 13.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म की कमाई का आंकड़ा 153.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
अगर, ‘सिंघम अगेन’ के बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़, तीसरे दिन, 35.75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद पहले वीकेंड पर इसका कलेक्शन 121.75 करोड़ हो गया था। इसके बाद चौथे दिन यानि की सोमवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी और इसकी कमाई का आंकड़ा 18 करोड़ आ पहुंचा। वीक डेज में फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का वीक डेज में 200 करोड़ का बिजनेस करना काफी मुश्किल होगा।
150 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई ‘भूल भुलैया 3’
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसकी कमाई का आंकड़ा भी लगातार नीचे ही गिर रहा है। मगर, ये ‘सिंघम अगेन’ को कांटे की टक्कर दे रही है। फिल्म की पांचवे दिन यानी कि मंगलवार के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 13.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के भी पार नहीं पहुंचा है। इसने कुल 137.5 करोड़ का बिजनेस किया है। देखा जाए तो फिल्म ने पांचवे दिन की कमाई के मामले में ‘सिंघम अगेन’ को टक्कर दे दी है।

वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ के बाकी दिनों की कमाई की बात की जाए तो इसने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 106 करोड़ तक पहुंचा था। इसके बाद फिल्म ने पहले वीक डेज में सोमवार को 18 करोड़ का बिजनेस किया था।