दिवाली 2024 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। दो बड़ी फिल्में आमने-सामने हैं। एक हॉरर कॉमेडी से भरपूर है तो दूसरे जबरदस्त कॉप यूनिवर्स की एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हो रही है। ऐसे में में दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस साल दिवाली किसकी मनती है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि ट्रेड एनालिस्ट क्या कहते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।

हमारी सहयोगी वेब साइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की मानें तो धर्मा प्रोडक्शन तले बनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहले दिन 35 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है। वहीं, कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म की बात की जाए तो इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये 23-25 करोड़ के करीब पहले दिन ओपनिंग कर सकती है। इससे एक बात तो साफ हो रही है कि दिवाली पर दोनों ही फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है।

एडवांस बुकिंग में कौन आगे?

इसके साथ ही अगर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो ‘भुल भुलैया 3’ को 4552 शोज मिले हैं, जिसके लिए 63,317 टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में 1.69 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। गुजरात में सबसे ज्यादा शोज हाउसफुल हैं। यहां 965 शोज हैं और 50 हाउसफुल हैं। इसके साथ ही ऑलइंडिया एडवांस बुकिंग में फिल्म का नेट कलेक्शन 4.74 करोड़ हो चुका है। जबकि ‘सिंघम अगेन’ का एडवांस बुकिंग में नेट कलेक्शन 2.54 करोड़ हो चुका है। ऐसे में देख सकते हैं कि अजय देवगन की फिल्म एडवांस बुकिंग में पीछे चल रही है। ‘सिंघम अगेन’ को 4041 शोज मिले हैं और 25,638 टिकट बिक चुके हैं, जिसके बाद इसकी कमाई 75.36 लाख हो गई है।

गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कोई पहली बार दो फिल्मों के बीच भिड़ंत नहीं हो रही है। बल्कि पहले भी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दिवाली का फायदा उठाते हुए अच्छी खासी कमाई कर चुकी हैं। इसमें ‘दंगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती हैं और दिवाली का जश्न मना पाती हैं।

screen
screen

गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज से पहले ही इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। रावण और सीता के सीन पर कट लगाया गया है। इतना ही नहीं, फ्लर्टिंग सीन भी हटाने के लिए कहा गया है। अगर ये खबर अच्छी लगी है तो इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।