Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 First Weekend Box Office Collection: दिवाली 2024 के मौके पर हॉरर कॉमेडी और एक्शन ड्रामा का तड़का लगा। दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। पहली ‘सिंघम अगेन’, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया और ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज की गई। दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिली। ‘सिंघम अगेन’ कमाई के मामले में लगातार लीड कर रही है। ऐसे में पहले वीकेंड के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए बताते हैं किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। इसमें ‘सिंघम अगेन’ को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी कि रविवार को शुरू के दो दिनों से बेहद कम कमाई की है। रविवार को रोहित शेट्टी की फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ और दूसरे दिन 42.5 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि, तीसरे दिन ये आंकड़ा गिरकर 35 करोड़ पहुंच गया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसमें बदलाव हो सकते हैं।

वहीं, मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो मूवी ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने 121 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं, जिस तरह से वीकेंड पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरा है उसे देखकर लगता नहीं है कि मूवी वीकडेज में अच्छा परफॉर्म कर पाएगी। खैर, ये तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।

सिंघम अगेनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन43.5 करोड़
दूसरे दिन 42.5 करोड़
तीसरे दिन 35 करोड़

/

‘भूल भुलैया 3’ ने भी पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

इसके साथ ही अगर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने भी पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का इंडिया का नेट कलेक्शन 106 करोड़ हो गया है। वहीं, तीसरे दिन यानी कि रविवार की कमाई के बारे में बात की जाए तो ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। मूवी ने तीसरे दिन 33.5 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं। ये शुरुआती आंकड़े हैं।

भूल भुलैया 3बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन35.5 करोड़
दूसरा दिन37 करोड़
तीसरा दिन33.5 करोड़

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर ‘सिंघम अगेन’ से कम 35.5 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई थी। इस दिन फिल्म ने 37 करोड़ का बिजनेस किया था।

Screen
Screen

गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आ गई है। ऐसे में रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसे जानने के लिए यहां क्लिक करें।