रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे। इसके बावजूद भी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर डाला है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज किया गया था। दोनों ही मूवी ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब पहले हफ्ते के साथ ही अपना दूसरा वीकेंड भी पार कर लिया है, जिसके बाद रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की एक्शन फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं उन रिकॉर्ड्स और दूसरे हफ्ते की कमाई के बारे में।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ ने अपने दूसरे वीकेंड पर 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ इंडिया में नेट कलेक्शन किया है। ऐसे में अगर फिल्म के पहले हफ्ते और दूसरे वीकेंड की कमाई को देखा जाए तो ये कुल 200 करोड़ के पार 206.50 करोड पहुंच गई है। अब बात की जाए तो फिल्म के 10 वें दिन यानी कि दूसरे रविवार के कलेक्शन की तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 13.25 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि दूसरे शनिवार की कमाई के मुकाबले ज्यादा है।

सिंघम अगेनकमाई
पहला दिन43.5 करोड़
दूसरा दिन42.5 करोड़
तीसरा दिन35.75 करोड़
चौथा दिन18 करोड़
पांचवा दिन14 करोड़
छठा दिन10.5 करोड़
सातवां दिन8.75 करोड़
आठवां दिन8 करोड़
नवां दिन12.25 करोड़
दसवां दिन13.25 करोड़

‘सिंघम अगेन’ ने इन फिल्मों को पछाड़ा

इतना ही नहीं, 10वें दिन की कमाई के बाद ‘सिंघम अगेन’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर बताया जा रहा है कि 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शनिवार तक 291.90 करोड़ था। 10वें दिन की कमाई के बाद इसका टोटल बिजनेस 300 करोड़ पार हो गया है। इतनी कमाई के बाद फिल्म ने ‘टाइगर 3’ (285.52 करोड़), ‘धूम 3’ (284.27 करोड़), ‘ब्रह्मास्त्र’ (257.44 करोड़), ‘सिंबा’ (240.31 करोड़) और ‘कृष-3’ (244.92 करोड़) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

‘भूल भुलैया 3’ भी नहीं किसी से कम

इसके साथ ही ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई की बात की जाए तो ये दूसरे वीकेंड ‘सिंघम अगेन’ से आगे रही। जहां रोहित शेट्टी की फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 33.5 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, कार्तिक आर्यन की मूवी ने 41.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 158.25 करोड़ रही है। फिल्म के 10वें दिन यानी कि दूसरे रविवार के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो इसने 16.50 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा दूसरे शुक्रवार को ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा 9.25 करोड़ और दूसरे शनिवार को 15.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई 199.50 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

भूल भुलैया 3कमाई
पहला दिन35.5 करोड़
दूसरा दिन37 करोड़
तीसरा दिन33.5 करोड़
चौथा दिन18 करोड़
पांचवा दिन14 करोड़
छठा दिन10.75 करोड़
सातवां दिन9.5 करोड़
आठवां दिन9.25 करोड़
नवां दिन15.5 करोड़
दसवां दिन16.50 करोड़

TV Adda: 19 साल बाद फिर पर्दे पर लौट रहा है ‘शक्तिमान’, टीजर शेयर कर मुकेश खन्ना ने किया ऐलान