Singham Again Box Office Collection Day 1: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं। फिल्म को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिले लेकिन, इसके बावजूद भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बाजी मार दी है और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को भी पछाड़ दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।
अगर सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 5,12,545 टिकटों की बिक्री हुई, जिससे 15.7 करोड़ का बिजनेस हुआ है। वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 18.69 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म की कमाई के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जो कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से ज्यादा है। हालांकि, अभी शुरुआती आंकड़े हैं इसमें बदलाव हो सकते हैं।
ऐसे में ऑफिशियल आंकड़ों के आने का इंतजार करना होगा। इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट ‘सिंघम अगेन’ को लेकर कयास लगा रहे थे कि ये फिल्म पहले दिन करीब 35 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
कैसी है ‘सिंघम अगेन’ की कहानी?
बहरहाल, अगर ‘सिंघम अगेन’ की कहानी की बात की जाए तो ये ‘रामायण’ के पैरलल चलती है। इसमें अजय देवगन फिल्म में उनकी वाइफ बनीं करीना कपूर को बचाने के लिए अर्जुन कपूर यानी कि डेंजरेस लंका से भिड़ते हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को निराश करती है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने रिएक्शन दिया। लोग ‘सिंघम’ को देखना पसंद करना चाहते थे। लेकिन, ये फिल्म लोगों की उम्मीद से परे रही। लेकिन, जो भी हो फिल्म ने पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई करती है।

गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी रामायण के पैरलल चलती है। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से नेगेटिव रिस्पांस मिला। ऐसे में अगर आप फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं तो इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
i