बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का पहला ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
दर्शकों को यह ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की जोड़ी वाकई काफी जच रही है।
आपको याद होगा, इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में भी अक्षय ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब अक्षय कुमार का इस फिल्म में कितना अलग कॉमेडी देखने को मिलेगा यह तो पूरी फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा।
फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम रफ्तार सिंह है। ट्रेलर में अक्षय के कई एक्शन सीन दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अक्षय ही नहीं एमी जैकसन के भी धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।
फिल्म में अक्ष्य कुमार और एमी जैक्सन के अलावा अभिनेत्री लारा दत्ता भी लंबे समय बाद नजर आएंगी। सिंह इज ब्लिंग दो अक्टूबर को रिलीज होगी।