बिगबॉस के इतिहास में सबसे चहिती कंटेस्टेंट शहनाज गिल को दुनियाभर का प्यार मिलता है। लेकिन सिंगर सोना मोहापात्रा इन दिनों शहनाज के खिलाफ कई ट्वीट्स कर रही हैं। जिनसे साफ जाहिर होता है कि MeToo के आरोपी साजिद खान का समर्थन करने के लिए वह शहनाज गिल से नाराज हैं। हाल ही में सोना ने शहनाज को लेकर कई ट्वीट्स किए, जिनमें उन्होंने गिल के टैलेंट पर भी सवाल खड़े किए हैं।

दरअसल शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुन अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। इसी को लेकर सोना मोहापात्रा का रिएक्शन आ रहा है।

ट्वीट करते हुए सोना ने लिखा,”शहनाज के ‘सम्मान’ के कार्य के लिए सभी ट्विटर प्रशंसा ने आज मुझे उसके ‘समर्थन’, ‘श्रद्धा’ और एक बहु आरोपी यौन अपराधी की ‘महिमा’ की याद दिला दी। जब साजिद खान को राष्ट्रीय टीवी पर मंच दिया गया। काश उसके पास बहनचारे के लिए भी सम्मान होता।”

शहनाज के फैंस ने लगाई क्लास

शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। ट्विटर पर उनके खिलाफ पोस्ट देख फैंस भड़क उठे। तमाम यूजर्स ने सोना मोहापात्रा को खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा,”सोना काश आपके पास उन लोगों के लिए कोई जवाब होता, जो सच में साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं, उनके पैर छू रहे हैं उन्हें गले लगा रहे हैं। तुम उन्हें कुछ क्यों नहीं कहती?” निमिशा नाम की यूजर ने लिखा,”बहन को नीचा दिखाकर बहनचारे की बात कर रही हो। काश आपके मन में बहन के लिए सम्मान होता।” मांजी नाम की यूजर ने लिखा,”साजिद के लिए आपका स्टैंड सोच समझकर नहीं होना चाहिए। उस चैनल के खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाई जो उन्हें शो पर लाया था। वो लोग जो अब भी उनके साथ पार्टी कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि आप सिर्फ शहनाज को टार्गेट करना चाहती हैं।”

सोना ने यूजर्स को दिया जवाब
शहनाज के फैंस की प्रतिक्रिया देखने के बाद सोना मोहापात्रा ने उन्हें जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”जैकलीन (फर्नांडीज) जैसी एक और स्टारलेट के लिए खड़े होने की कोशिश कर रहे प्रिय ट्रोल्स, मुझे नहीं पता कि शहनाज की विशेष प्रतिभा क्या है, इसके अलावा लो-ब्रो रियलिटी टीवी प्रसिद्धि है। लेकिन मैं सुविधा के हिसाब से चलने वाली महिलाओं के तौर-तरीकों को जानती हूं, जो एक भूमिका/पैसे के लिए शॉर्टकट लेती हैं।”