Singer Sona Mohapatra: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना महापात्रा अपने बेबाक राय को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान पर उनकी फिल्म ‘भारत’ को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने सलमान खान को पेपर टाइगर कहते हुए ट्वीट किया है। सवाल-जवाब के रूप में किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोना ने सलमान की फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्श को शेयर करते हुए लिखा- ‘आप उस फिल्मी सुपरस्टार को क्या कहेंगे जो एक सप्ताह में अच्छा रिर्टन देने में असफल रहा जबकि फिल्म की लोगों के बीच हाइप थी और प्रमोशन भी काफी हुआ था। उन्होंने जवाब में लिखा, पेपर टाइगर। डियर इंडिया, ऐसे पेपर टाइगर्स की पूजा करना बंद करें। चलिए अधिक योग्य हीरोज को ढूंढते हैं।’  वहीं सोना सलमान पर ट्वीट कर काफी ट्रोल हो रही हैं।

एक यूजर ने उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘आजा वे आजा गाने से आप फेम में आई आपके साथ के एक्टर राजकुमार राव आज आपसे कहीं ज्यादा ऊंचाइयों पर हैं सलमान खान को ट्वीट करके या उनकी गलतियों को निकाल कर आप जो छोटी हरकत कर रही हैं ऊंचाइयों पर जाने के लिए या टीआरपी में आने के लिए, मैं कहूंगा बहुत ही घटिया और वाहियात हरकत है आपकी।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पक्का इसका सलमान खान पर उधार है। बेमतलब निगेटिव पब्लिसिटी हर वक्त क्यों…कोई पर्सनल कारण है इसका..।’

बता दें यह पहला मौका नहीं जब वह सलमान खान पर इस तरह निशाना साधा है। इससे पहले भी वह सलमान को कई बार अपने निशाने पर ले चुकी हैं। जेल से जब सलमान खान को जमानत मिली थी तब भी वह इसके खिलाफ बोलीं थीं। उन्होंने तब कहा था कि वह इसके काबिल नहीं हैं। वहीं हाल ही में सलमान के एक ट्वीट को लेकर भी भड़कीं थीं जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर से शिकायत भी की थीं। उस दौरान उनको काफी ट्रोल होना पड़ा था। सलमान के फैंस ने तब उनके उपर भद्दे कमेंट्स के साथ जान से मारने तक की धमकी दे दिए थे।

सोना बॉलीवुड की ऐसी सिंगर हैं जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वह महिलाओं के हक लिए हमेशा खड़े रहने वाली सिलेब के तौर पर जानी जाती हैं। मीटू कैंपेन के दौरान उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और संगीतकार अनुमलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)