Singer Sona Mohapatra: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना महापात्रा अपने बेबाक राय को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान पर उनकी फिल्म ‘भारत’ को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने सलमान खान को पेपर टाइगर कहते हुए ट्वीट किया है। सवाल-जवाब के रूप में किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोना ने सलमान की फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्श को शेयर करते हुए लिखा- ‘आप उस फिल्मी सुपरस्टार को क्या कहेंगे जो एक सप्ताह में अच्छा रिर्टन देने में असफल रहा जबकि फिल्म की लोगों के बीच हाइप थी और प्रमोशन भी काफी हुआ था। उन्होंने जवाब में लिखा, पेपर टाइगर। डियर इंडिया, ऐसे पेपर टाइगर्स की पूजा करना बंद करें। चलिए अधिक योग्य हीरोज को ढूंढते हैं।’ वहीं सोना सलमान पर ट्वीट कर काफी ट्रोल हो रही हैं।
Q. What do you call filmi superstars that don’t even deliver a single, full week of returns in the public domain despite all the hype, promotions & posturing?
A. Paper Tigers
(P.S : Stop worshipping these paper tigers dear #India . Let’s find & BE more worthy ‘heros’) https://t.co/VkZKUvKj93— SONA (@sonamohapatra) June 15, 2019
एक यूजर ने उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘आजा वे आजा गाने से आप फेम में आई आपके साथ के एक्टर राजकुमार राव आज आपसे कहीं ज्यादा ऊंचाइयों पर हैं सलमान खान को ट्वीट करके या उनकी गलतियों को निकाल कर आप जो छोटी हरकत कर रही हैं ऊंचाइयों पर जाने के लिए या टीआरपी में आने के लिए, मैं कहूंगा बहुत ही घटिया और वाहियात हरकत है आपकी।’
आजा वे आजा गाने से आप फेम में आई आपके साथ के एक्टर राजकुमार राव आज आपसे कहीं ज्यादा ऊंचाइयों पर हैं सलमान खान को ट्वीट करके या उनकी गलतियों को निकाल कर आप जो छोटी हरकत कर रही हैं ऊंचाइयों पर जाने के लिए या टीआरपी में आने के लिए, मैं कहूंगा बहुत ही घटिया और वाहियात हरकत है आपकी।
— Dewashish Pandey (@DewashishPande4) June 16, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पक्का इसका सलमान खान पर उधार है। बेमतलब निगेटिव पब्लिसिटी हर वक्त क्यों…कोई पर्सनल कारण है इसका..।’
Pakka iska koi udhaar hai jo salman khan ne wapas nhi kiya hai….Be mtlb negative publicity har waqt kyun….Koi personal reason hai iska….Pakka…Or she must have been rejected by salman khan during her struggle days
— vaibhav Tewari (@webbhavv) June 16, 2019
बता दें यह पहला मौका नहीं जब वह सलमान खान पर इस तरह निशाना साधा है। इससे पहले भी वह सलमान को कई बार अपने निशाने पर ले चुकी हैं। जेल से जब सलमान खान को जमानत मिली थी तब भी वह इसके खिलाफ बोलीं थीं। उन्होंने तब कहा था कि वह इसके काबिल नहीं हैं। वहीं हाल ही में सलमान के एक ट्वीट को लेकर भी भड़कीं थीं जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर से शिकायत भी की थीं। उस दौरान उनको काफी ट्रोल होना पड़ा था। सलमान के फैंस ने तब उनके उपर भद्दे कमेंट्स के साथ जान से मारने तक की धमकी दे दिए थे।
सोना बॉलीवुड की ऐसी सिंगर हैं जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वह महिलाओं के हक लिए हमेशा खड़े रहने वाली सिलेब के तौर पर जानी जाती हैं। मीटू कैंपेन के दौरान उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और संगीतकार अनुमलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

