Sona Mohapatra: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और कबीर सिंह के रूप में शाहिद कपूर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने फिल्म को लेकर काफी नाकारात्मक बातें अपने ट्विटर हैंडल पर लिख दी जिसके बाद उनको ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोल करने वाले ने सोना के उनके एक गाने को कामुक बताते हुए घेरने की कोशिश की। उसने सोना के बेदर्दी राजा गाने की याद दिलाई। इस पर सोना ने ट्रोल को सबक सिखाते हुए लिखा-‘आप इस तरह के झूठी तुलना करने की कोशिश कर रहे हैं। एक महिला जो कामुकता से गाती है और उसका जश्न मनाती है किसी तरह की हिंसा का कारण नहीं बन सकती है। ना ही कोई पुरुष किसी महिला को बिना उसकी अनुमति के पकड़ सकता और किस कर सकता है।’
here is another runt trying to bring me down for criticising a film character/narrative that I didn’t like. I have no issues singing ‘Bhojpuri’ songs btw. I start some shows with poetry written by the brilliant Bhikhari Thakur. https://t.co/Ym39RHYEds
— SONA (@sonamohapatra) June 24, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें ऑन्टी से संबोधित करते हुए भोजपुरी गाने की नसीहत देते हुए लिखा कि भोजपुरी गाना शुरू कर दो ऑन्टी। इस यूजर को सोना ने काफी करारा जवाब दिया। सोना ने लिखा- ‘यहां एक और कमजोर शख्स मुझे फिल्म के चरित्र और कहानी की आलोचना करने को लेकर नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे भोजपुरी गाने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन मैं यह शो भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित कविताओं से शुरू करना चाहती हूं। सोना ने उसे दूसरी बार जवाब देते हुए लिखा क्या भिखारी ठाकुर का नाम सुना है।’
भिखारी ठाकुर ka naam suna hai? https://t.co/RwWVuhwxNe
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 23, 2019
बता दें कबीर सिंह की आलोचना करते हुए सोना ने शाहिद कपूर को घेरते हुए लिखा था कि क्या किसी भी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए उनकी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है। सिर्फ इंटेंस एक्टिंग है। यह वास्तव में गहरी परेशानी है।’ हाल ही में इश्कबाज फेम एक्टर नकुल मेहता ने फिल्म कबीर सिंह की तारीफ की थी जिसपर सोना ने उनको जवाब देते हुए ट्वीट किया था-‘इस तरह की गहरी परेशानियों, अंधेरे और खतरनाक राजनीति को अलग नहीं रख सकते हैं। क्या अभिनेता के पास एक कहानी में एक भूमिका निभाने के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है जो हमें समाज के रूप में वापस स्थापित कर सकता है। क्या वह सब हम बन गए हैं।

