सिंगर सोना मोहपात्रा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। सोना आए दिन लगभग सभी मामलों पर खुलकर अपने विचार लोगों के सामने रखती हैं। हाल ही में, सिंगर ने बीते कई दिनों से जारी हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी है। हिंदी भाषा विवाद पर जवाब देते हुए सोना मोहपात्रा ने बॉलीवुड कलाकारों पर तंज कसते हुए इसे शर्मनाक बताया है। साथ ही सिंगर ने साउथ की फिल्मों की जमकर तारीफ की है।
दरअसल इंडिया टुडे से बातचीत में गायिका सोना मोहपात्रा से हिंदी भाषा पर छिड़े डिबेट से जुड़ा सवाल किया गया था। इस पर सिंगर ने कहा कि मैं एक चीज कहना चाहूँगी कि मैंने आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्में देखी। मैं सच में नाचकर झूमने लगी थी। मेरा इन फिल्मों को देखकर एक ही रिएक्शन है हेट्स ऑफ! सारे प्रयास, आर्ट डायरेक्शन, कास्टिंग सब बेहतरीन था। उन्हें हमेशा संस्कृति को बढ़ावा देते देखना अच्छा लगता है।
सोना ने आगे कहा कि हालाँकि,हमारे पास कुछ महान बॉलीवुड कलाकार हैं जो मुश्किल से हिंदी बोलते हैं और ये शर्म की बात है। क्योंकि, हिंदी फिल्म स्टार की हिंदी फर्राटेदार होनी चाहिए। भारतीय संस्कृति साउथ की फिल्मों में मजबूती से दिखती है। बता दें सोना मोहपात्रा ने जिस हिंदी मसले पर अपनी राय रखी है, उसकी वजह से पिछले दिनों अजय देवगन और सुदीप किच्चा के बीच सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक हो गई थी।
बता दें सोना मोहपात्रा इससे पहले सलमान खान पर बयान देने को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने बताया था कि कैसे सलमान खान पर बोलने के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लोग उन्हें रेप से लेकर हत्या तक की धमकी देने लगे थे। ये सब उनके साथ 2016 में दिए गए बयान के बाद हुआ था।
गौरतलब है कि सिंगर सोना मोहपात्रा जल्द ही शट अप सोना में दिखाई देंगी। यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जो सिंगर पर ही आधारित है। यह ZEE5 पर रिलीज होगी। ष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस फिल्म को दीप्ति गुप्ता द्वारा निर्देशित और सोना महापात्रा द्वारा निर्मित किया गया है। शट अप सोना का प्रीमियर 1 जुलाई को होगा।