सिंगर सोना मोहापात्रा ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को उज्जैन दर्शन न करने देने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जाने से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को रोके जाने के दो दिन बाद सोना महापात्रा ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि हमारा देश भीड़शाही पर भी उतर सकता है।
आलिया-रणबीर, फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ अपनी फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ की रिलीज से पहले उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। जहां हिंदुवादी समुह ने रणबीर के पुराने बयान को लेकर विरोध किया और एक्टर्स को बिना दर्शन करे ही लौटना पड़ा। सोना मोहापात्रा जो अपनी बात बेबाकी से कहती हैं ने इस घटना को खतरनाक बताया है।
मोहापात्रा ने ट्विटर पर लिखा,”ये बहुत गलत है भारत। भीड़शाही में न उतरें। साबित करने के लिए बीमार और खतरनाक मिसाल और किसी भी दूरस्थ तरीके से कुछ भी हीरोपंती नहीं है।”
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 सितंबर को फिल्म के लिए प्रार्थना करने फिल्लमेकर अयान मुखर्जी के साथ महाकालेश्वर गए थे। लेकिन वहां हो रहे विरोध के कारण अयान ही केवल दर्शन कर पाए और एक्टर्स को वापस लौटना पड़ा। ये विरोध रणबीर के पुराने बयान को लेकर हो रहा था। जो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। दरअसल साल 2011 में रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बीफ लवर हैं।
रणबीर के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। हालांकि ये बात कई सालों पुरानी है, लेकिन लोग रणबीर के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में चल रही क्राइसेस के बीच रणबीर की फिल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी है।
इसके अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि वो भी बीफ खाते हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर सफाई पेश की और कहा कि वो अब सात्विक भोजन खाते हैं।
