Shreya Ghoshal: सिंगर श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल एयलाइन ने सिंगर को फ्लाइट में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स साथ में ले जाने की इजाजत नहीं दी थी। इस बात से नाराज श्रेया ने एक ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। श्रेया की पोस्ट पर उनके फैन्स ने भी उनकी बात से सहमति जताई है।
श्रेया ने ट्वीट में लिखा- ‘मुझे लगता है कि सिंगापुर एयरलाइन्स नहीं चाहती है कि कोई भी सिंगर या फिर शख्स अपने साथ कीमती इंस्ट्रूमेंट्स को साथ लेकर हवाई यात्रा करे। शुक्रिया, इस सीख के लिए।’ श्रेया के ट्वीट के बाद एयरलाइन ने तुरंत माफी मांगते हुए एक ट्वीट में लिखा- ‘हैल्लो श्रेया, हमें इस बात के लिए खेद प्रकट करते हैं। हमें इस मामले में अधिक जानकारी की आवश्यकता है और आखिरी बार हमारे सहयोगी ने आपसे क्या कहा था? शुक्रिया।’
श्रेया के ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है तो वहीं कुछ यूजर्स ने सिंगर का साथ दिया है। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे सिंगापुर एयरलाइन्स से इस बात की उम्मीद नहीं थी। यह एक बेस्ट एयरलाइन है। हालांकि आपको श्रेया अच्छी या बुरी चीजों के लिए ट्वीट नहीं करना चाहिए।’ वहीं एक फैन ने श्रेया के सपोर्ट में लिखा- ‘दीदी आप परेशान मत होएं। इस समस्या का समाधान निकलेगा। जल्द सब ठीक हो जाएगा।’
आखिरी बार श्रेया ने कपिल शर्मा संग ट्विटर चैटिंग को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल श्रेया ने एक चैट शो का हिस्सा बनने की जानकारी देने के लिए ट्वीट किया था। ऐसे में श्रेया के ट्वीट के जवाब में कपिल ने लिखा था- ‘हमारे शो का क्या श्रेया? मुझे पता है कि इस तरह से अप्रोच करना गलत है लेकिन मैं और आपके फैन्स इंतजार कर रहे हैं। हम आपका 4 सालों से इंतजार कर रहे हैं। कृपया जब आप सहज महसूस करें आएं। प्लीज आएं।’