Neha Kakkar: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ धीरे-धीरे अपने जीवन में लौट आईं हैं। उनके लव लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेहा इन दिनों इंडियन आइडल के प्रतिभागी विभोर पाराशर के साथ अपने लव लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं। मालूम हो कि नेहा कक्कड़न ने इंडियन आइडल के 10वें सीजन में बतौर जज नजर आईं थीं। इसी के कंटेस्टेंट विभोर पाराशर को नेहा डेट कर रही हैं।
हालांकि विभोर मीडिया में आई इन खबरों से साफ इंकार किया है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक विभोर ने मीडिया में आ रही इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि, इसे अफवाह के रूप में लेना चाहिए। लोगों की यह घटिया मानसिकता रही है कि अगर कोई आपके अंदर टालैंट को देखकर करियर बनाने में मदद कर रहा है तो लोग उसे गलत तरीके से लेने लगते हैं। मैं इंस्टाग्राम पर उन्हें दीदी नहीं कहता, तो हर कोई ये सोच रहा है कि वो मेरी गर्लफ्रेंड हैं।
यही नही विभोर ने नेहा को अपना प्रेरणा बताते हुए कहा कि अगर आज मैं विभोर पाराशर हूं तो उनकी वजह से हूं। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। लोग मुझे उनकी वजह से ही जानते हैं। साथ ही मेरी मेहनत की वजह से। मैं इन अफवाहों पर बोलना भी पसंद नहीं करता। ऐसी बातों को सुनकर मेरा दिमाग काफी खराब हो जाता है। वहीं मीडिया में आ रही इन खबरों पर अभी तक नेहा कक्कड़ का कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि नेहा कक्कड़ विभोर और कुशाल पंडित के साथ कई बार आउटिंग पर जा चुकी हैं। अब फिर से इंडियन आइडल का नया सीजन शुरू होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस बार नेहा कक्कड़ जजों की पैनल में नहीं होंगी।