Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Threat: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, जिससे बी-टाउन में हड़कंप मच गया। फिर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी धमकी मिली और अब इस लिस्ट में सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत का नाम भी शामिल हो गया है। इस कपल को जान से मारने की धमकी मिली है और इस खबर ने अब हर किसी को चिंता में डाल दिया है।
दरअसल, नेहा-रोहन को यह धमकी बाबा बुड्ढा दल के निहंग सिंह ने दी हैं। निहंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि अगर सिंगर और उनके पति सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार करना बंद नहीं करेंगे, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा।
निहंग सिंह ने दी पर्दे में रहने की सलाह
जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों ही वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ करते रहते हैं। निहंग सिंह ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ लोगों के सामने अश्लील हरकतें करती रहती हैं।
निहंग ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखें। दोनों लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर रख दिया है। थोड़ी शर्म भी कर लो। इसके आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाएंगे और फिर सबक सिखाएंगे। चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े। अगर नेहा और रोहनप्रीत अच्छे सिंगर हैं, तो अच्छा काम भी करें। इस तरह का रवैया समाज में असामाजिक फैलाता है।
समाज को जागरूक करने की जरूरत
इसके आगे उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा और अश्लीलता बढ़ गई है। ऐसे में समाज को जागरूक करने की जरूरत है। हम समाज में गंदगी फैलाने नहीं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट फैलाकर गंदगी फैलाई जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ये आचरण बदला नहीं गया, तो उन्हें सबक सिखाने के लिए हम तैयार हैं।
2020 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2020 में शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक केमिस्ट्री वाली फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।