South Adda: मशहूर गायिका, टीवी होस्ट और रियलिटी शो की कंटेस्टेंट कल्पना राघवेंद्र को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है। अब उन्होंने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। हाल ही में हैदराबाद स्थित घर में वो बेहोश पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो जानकारी सामने आईं उसमें बताया गया कि सिंगर ने नींद की गोलियों की ओवरडोज ले ली जिसकी वजह से वो बेहोश हो गईं।

क्या हुआ था उस रात?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्पना राघवेंद्र अपने हैदराबाद स्थित अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। उनके पति जब उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने अपार्टमेंट एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बेहोशी की हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

जब इस मामले को लेकर उनकी मानसिक स्थिति और परिवारिक तनाव की बातें उठने लगीं, तो कल्पना ने खुद मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था। IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने आठ गोलियां लीं, लेकिन फिर भी मुझे नींद नहीं आई। इसके बाद मैंने दस और गोलियां खाईं, जिससे मैं बेहोश हो गई। मुझे इसके बाद कुछ भी याद नहीं कि क्या हुआ।”

‘शट अप कॉकरोच’, जावेद अख्तर ने रोहित शर्मा को मोटा कहने के इल्जाम पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, विराट कोहली को लेकर किया था ये ट्वीट

पारिवारिक विवाद की अटकलें

इस घटना के बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कल्पना का अपने परिवार, विशेष रूप से अपनी बेटी के साथ कुछ विवाद हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, कल्पना चाहती थीं कि उनकी बेटी हैदराबाद आकर हायर एजुकेशन पूरी करे, लेकिन उनकी बेटी इससे सहमत नहीं थी। इसी मुद्दे पर मां-बेटी के बीच कहासुनी हुई थी।

हालांकि, इस विवाद को लेकर कल्पना की बेटी ने भी मीडिया में सफाई दी। उन्होंने कहा, ”कृपया बिना जानकारी के कोई भी अफवाह न फैलाएं। हमारे परिवार में कोई समस्या नहीं है। मेरे माता-पिता खुश हैं और मैं भी खुश हूं। मेरी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं और कुछ ही दिनों में घर लौट आएंगी।”

‘गरिमा बनाए रखी’, मिस वर्ल्ड के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था बिकिनी पहनने से मना, मां ने किया खुलासा

कल्पना राघवेंद्र का स्वास्थ्य कैसा है?

डॉक्टरों के अनुसार, कल्पना की हालत अब स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा। हालांकि, वो अब खतरें से बाहर हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और शुभचिंतकों ने कल्पना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उम्मीद है कि कल्पना जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगी और अपने फैंस को अपनी आवाज से फिर से मंत्रमुग्ध करेंगी।

‘झनक’ के सेट से वायरल हुआ नवजात बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो, सिर पकड़कर लगाया रंग?