वो पल कितना दर्दनाक रहा होगा जब एक सिंगर लाइव शो में भजन गा रहा हो और भजन सुनाते हुए उसकी मौत हो जाए। ऐसा ही हुआ सहारनपुर में एक सिंगर के साथ। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में नवरात्रि के जगराते के दौरान एक सिंगर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिंगर उस वक्त माता रानी का भजन ‘चलो बुलावा आया है’ गा रहा था।

सिंगर का नाम हरीश मासटा था जो मंदिर की भजन मंडली का हिस्सा थे। भजन गाते हुए जब हरीश गिरे तो मंडली के अन्य सदस्य उनके पास दौड़े मगर उनके हाथ-पैर ठंडे हो चुके थे। उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फार्महाउस, महंगी गाड़ियां, आलीशान घर; भारत के सबसे महंगे कोरियोग्राफर हैं प्रभु देवा, जानें कितनी है नेटवर्थ

सिंगर के जानने वालों ने बताया कि ना ही उन्हें कोई बीमारी थी और ना ही उन्हें किसी तरह की परेशानी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की वजह दिल की धड़कन रुक जाना बताया है।

‘भाई की पढ़ाई छूट गई’, रिया चक्रवर्ती की दोस्त निधि हीरानंदानी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया कैसे बदल गई थी एक्ट्रेस की लाइफ

सिंगर हरीश के परिजन बहुत दुखी हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि माता का भजन गाते हुए इस तरह से उनका बुलावा आ जाएगा। हरीश मासटा भजन के शौकीन थे और कई भजन कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं। अस्पताल से शव मिलने के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।

यहां देखिए जनसत्ता का स्पेशल शो सिनेग्राम का लेटेस्ट एपिसोड