बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी। शिवसेना नेता संजय राउत से चल रहे विवाद के बीच कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से Y + श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कंगना को मिली सुरक्षा पर कई लोग
आपत्ति जता रहे हैं। अब जाने-माने सिंगर दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर कंगना को मिली सुरक्षा का समर्थन किया है।

दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को जब से सुरक्षा उपलब्ध कराई है तब से कुछ कांग्रेसियों को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है। 70 साल तक बिना किसी खतरे के सैकड़ों कांग्रेसी सुरक्षा का मजा लेते रहे। शर्मनाक है कांग्रेस का चरित्र।’ वहीं दलेर ने वीडियो में कहा, ‘क्या एक आर्टिस्ट को सुरक्षा नहीं मिल सकती है, क्या सुरक्षा सिर्फ अब राजनेताओं या वीआईपी लोगों को ही मिलनी चाहिए।’

दलेर मेहंदी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अमिताभ नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘महात्मा गांधी को आजाद देश के पहले आतंकवादी गोडसे ने मारा, इंदिरा गांधी को खालिस्थानी आतंकियों ने मारा, राजीव गांधी एलटीटीई आतंकियों ने और तू कहता है बिना खतरे के! शर्म नहीं आती कबूतरबाज तुझे बकवास करते हुए!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चाचा नए नए भक्त हो थोड़ी ठंड रखो तुमको भी राज्य सभा भेज दिया जाएगा बीजेपी की तरफ से।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कबूतर बाज़ इधर उधर की ना बात कर तुम खुद जमानत पर हो और सज़ा तुझे 2 साल की हो चुकी है पासपोर्ट तुम्हारा surrender है ओर कबूतर है पर दाना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘कबूतरबाजी में फंसा है
इसलिए मोदी की शरण में आ रहा है। यह भी जानता है कि मोदी के तलवे चाटकर इसे भी मोक्ष मिल जाएगा यानी कोर्ट से बरी हो जाएगा।’

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत को Y + श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने पर हैरानी जाहिर की थी। अनिल देशमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले को Y + श्रेणी की सुरक्षा देना
आश्चर्यजनक और निराशाजनक बात है।